OPPO Logo में हुआ बड़ा बदलाव, अब नए अवतार में आएगा नजर
OPPO New Logo ओप्पो ने अपनी ब्रांड इमेज में एक बड़ा बदलाव किया है। कंपनी के साथ लंबे समय से जुड़े पॉपुलर ग्रीन रंग की बैकग्राउंड को ब्लैक बैकग्राउंड से बदल दिया गया है। ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट अपडेटेड ब्लैक बैकग्राउंड लोगो को डिस्प्ले करती है जबकि ओप्पो के ऑफिशियल मॉल ने हरे बैकग्राउंड लोगो को एक्सचेंज नहीं किया है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Thu, 03 Aug 2023 02:37 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अग्रणी स्मार्टफोन निर्माताओं में से एक, Oppo ने अपनी ब्रांड इमेज में एक बड़ा बदलाव किया है। कंपनी के साथ लंबे समय से जुड़े पॉपुलर ग्रीन रंग की बैकग्राउंड को ब्लैक बैकग्राउंड से बदल दिया गया है।
चीन में ऑनलाइन यूजर्स ने वीबो पर प्रोफाइल इमेज में बदलावों को देखा है। अब कंपनी ने अपने भारतीय सोशल मीडिया अकाउंट को नए लोगो के साथ अपडेट किया है। कई यूजर्स ने ग्रीन कलर को ब्लैक में बदलने पर कंपनी से सवाल पूछा है कि कंपनी ने ऐसा क्यों किया है। इसके जवाब में कंपनी ने अपना जवाब भी दिया है। आइए आपको पूरी खबर डिटेल से बताते हैं।
ग्रीन कलर से अब ब्लैक में बदला Oppo Logo
OPPO की आधिकारिक वेबसाइट अपडेटेड ब्लैक बैकग्राउंड लोगो को डिस्प्ले करती है, जबकि ओप्पो के ऑफिशियल मॉल ने हरे बैकग्राउंड लोगो को एक्सचेंज नहीं किया है। बहरहाल, ओप्पो के ऑफलाइन स्टोर्स में पहले से ही नया लोगो देखा गया है, जिससे यूजर्स के बीच उत्सुकता और उत्साह बढ़ गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर, काले बैकग्राउंड वाले लोगो में बदलाव पहले ही हो चुका है। बयान में यह भी कहा गया है कि भविष्य में लोगो में धीरे-धीरे रंगों का इस्तेमाल कम हो जाएगा और यह मोनोक्रोम रूप में दिखाई देगा। आने वाले दिनों में, यूजर्स ओप्पो से और अधिक अपडेट और घोषणाओं की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि कंपनी अपने विभिन्न प्लेटफार्मों और स्टोरों पर नई ब्रांड इमेज पेश कर रहे हैं।