Imran Khan Uses AI: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान ने किया AI का इस्तेमाल, जेल से रिकॉर्ड की विक्ट्री स्पीच
Imran Khan AI Speech पाकिस्तान का नेशनल असेंबली चुनाव (Pakistan Election 2024) सुर्खियों में बना हुआ है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की एआई स्पीच (Imran Khan AI Speech) चर्चा का विषय बनी हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जेल में रहते हुए एआई को अपने हथियार बनाया और PML-N के नवाज शरीफ को कड़ी चुनौती दे डाली।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान का नेशनल असेंबली चुनाव (Pakistan Election 2024) सुर्खियों में बना हुआ है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की एआई स्पीच (Imran Khan AI Speech) चर्चा का विषय बनी हुई है।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जेल में रहते हुए एआई को अपने हथियार बनाया और PML-N के नवाज शरीफ को कड़ी चुनौती दे डाली।
मालूम हो कि इमरान खान की पार्टी PTI द्वारा समर्थित कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने इस चुनाव में जीत हासिल की है।
क्यों खास रही इमरान की एआई स्पीच
दरअसल, जेल में रहते हुए इमरान खान का यह एआई वीडियो विक्ट्री स्पीच को लेकर खास है। इमरान खान का यह वीडियो एक्स हैंडल पर मौजूद है।
इमरान खान के ऑफिशियल एक्स हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। हालांकि, इस वीडियो को गौर से देखेंगे तो पाएंगे की उनकी विक्ट्री स्पीच में इस्तेमाल किए गए शब्द उनकी जुबान से मैच नहीं कर रहे हैं।قوم کی جانب سے انتخابات میں تاریخی مقابلے، جس کے نتیجے میں تحریک انصاف کو عام انتخابات 2024 میں بے مثال کامیابی میسرآئی،کے بعد چیئرمین عمران خان کا(مصنوعی ذہانت سے تیار کردہ) فاتحانہ خطاب pic.twitter.com/8yQqes4nO9
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) February 9, 2024
इस विक्ट्री स्पीच में इमरान ने विपरीत हालातों में पार्टी की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की है।ये भी पढ़ेंः Imran Khan Jail: अर्श से फर्श पर आ गए कैदी नंबर '804' इमरान खान, जेल में करनी होगी मजदूरी; करना होगा ये काम