Elon Musk के निशाने पर फिर आए Zuckerberg, बोले- इंस्टाग्राम पर हो रहा बच्चों का शोषण फिर भी कार्रवाई नहीं
टेलीग्राम के फाउंडर और सीईओ पावेल डुरोव की गिरफ्तारी पर X के मालिक एलन मस्क ने कहा कि जो आरोप टेलीग्राम पर लगा है वही काम फेसबुक और इंस्टाग्राम भी कर रहे हैं लेकिन मार्क जुकरबर्ग खुलेआम घूम रहे हैं। उन्हें सरकारें गिरफ्तार नहीं कर रहीं। क्योंकि वह सरकारों के इशारों पर चलते हैं। इसलिए उन पर कोई सवाल नहीं उठाता।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेलीग्राम ऐप के संस्थापक और सीईओ पावेल डुरोव की गिरफ्तारी के बाद कई लोगों की इस पर प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है। अब एक्स और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने भी इस पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि यही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी हो रहा है, लेकिन जुकरबर्ग को गिरफ्तार नहीं किया गया। मस्क ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।
जुकरबर्ग को भी अरेस्ट करो
एलन मस्क ने एक यूजर को रिप्लाई देते हुए कहा कि एक तरफ ज्यादातर देशों की सरकारें पावेल डुरोव की गिरफ्तारी को सही ठहरा रही हैं, जबकि दूसरी तरफ उनके ही देशों में इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिये बाल शोषण जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं। इंस्टाग्राम पर बड़े पैमाने पर पहले भी शोषण जैसी चीजें सामने आ चुकी हैं। अपने रिप्लाई में मस्क ने फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को घेरा। इन्होंने कहा जुकरबर्ग पहले से ही सरकार के इशारों पर काम कर रहे हैं। इसलिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- कौन हैं टेलीग्राम के मालिक Pavel Durov, फ्रांस में पुलिस ने क्यों किया उन्हें गिरफ्तार
बाहर घूम रहे मार्क जुकरबर्ग
एलन मस्क यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा जुकरबर्ग अपने यूजर्स का डेटा सरकारों के साथ साझा कर देते हैं, जिसकी वजह से सरकारें उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही हैं। जुकरबर्ग खुलआम बाहर घूम रहे हैं।Because he already caved into censorship pressure.
— Elon Musk (@elonmusk) August 25, 2024
Instagram has a massive child exploitation problem, but no arrest for Zuck, as he censors free speech and gives governments backdoor access to user data. https://t.co/RTTGIaD0gA https://t.co/iPb5NIxIJN
क्या है पूरा मामला?
सीईओ पावेल डुरोव को शनिवार शाम पेरिस के बाहर बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। फ्रांसीसी स्थानीय मीडिया के मुताबिक, टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी के चलते मैसेजिंग ऐप पर आपराधिक गतिविधियों पर रोक न लगाने के चक्कर में इन्हें गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पावेल को कंटेंट मॉडरेटशन में नाकाम रहने के आरोप में 20 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बिना शादी के 100 बच्चों के 'पिता' हैं Telegram के फाउंडर! दोस्त के बच्चे के भी बायोलॉजिकल बाप