Move to Jagran APP

Paytm पर स्मार्टफोन समेत इन सामानों पर मिल रहा है 20 हजार रुपये तक का कैशबैक

इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर फैशन ब्रांड्स और होम अप्लायंस पर 20,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Mon, 17 Dec 2018 08:53 AM (IST)
Paytm पर स्मार्टफोन समेत इन सामानों पर मिल रहा है 20 हजार रुपये तक का कैशबैक
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी Paytm पर आज से Paytm Cashback Days शुरू हो गया है। यह कैशबैक सेल 16 दिसंबर तक चलेगी। इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर फैशन ब्रांड्स और होम अप्लायंस पर 20,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। इस सेल में पेटीएम ऐप के जरिए पेमेंट करने वालों को इस ऑफर का लाभ दिया जाएगा। आपको बता दें कि Paytm के देशभर में कुल 1 करोड़ वेंडर हैं। आइए, जानते हैं इस कैशबैक सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में

फैशन ब्रांड्स पर 70 फीसद तक का डिस्काउंट

पेटीएम मॉल पर चल रहे इस सेल में चुनिंदा फैशन ब्रांड्स पर 70 फीसद तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। मैन्स विंटरवीयर पर 60 फीसद तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। वहीं, वुमन कुर्ती पर 35 फीसद का कैशबैक दिया जा रहा है। जीन्स पर भी 60 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

स्मार्टफोन पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक

Paytm पर चल रहे इस कैशबैक सेल का लाभ स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स को भी मिलेगा। इस कैशबैक सेल में चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। शाओमी, वीवो, ओप्पो समेत कई लोकप्रिय ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर यह डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा आप लैपटॉप की खरीद पर भी कैशबैक का लाभ ले सकते हैं।

लैपटॉप की खरीद पर 20,000 रुपये तक का कैशबैक

इस कैशबैक सेल में आप चुनिंदा लैपटॉप ब्रांड्स पर 20,000 रुपये तक का कैशबैक ले सकते हैं। इस ऑफर के तहत कन्वर्टेबल लैपटॉप्स, गेमिंग लैपटॉप्स और स्टैंडर्ड लैपटॉप्स के जरिए इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।

होम अप्लायंस पर 20,000 रुपये तक का कैशबैक

इस कैशबैक सेल में आप होम अप्लायंस पर भी 20,000 रुपये तक का कैशबैक ले सकते हैं। इसके लिए आपको पेटीएम ऐप के जरिए पेमेंट करना होगा। फ्रिज, वॉशिंग मशीन से लेकर टेलिविजन की खरीद पर आपको यह कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Xiaomi का गेमिंग स्मार्टफोन Xiaomi Play 24 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानें खास फीचर्स

Airtel का नया प्लान लॉन्च, 48 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा डाटा और कॉलिंग

Instagram में जोड़ा गया WhatsApp वाला फीचर, जानें कैसे करेगा काम