Paytm Payments Bank ने UPI में जोड़ा RuPay Credit कार्ड, QR कोड का उपयोग कर पेमेंट करना होगा आसान
Paytm Payments Bank ने UPI के लिए RuPay क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप QR कोड का इस्तेमाल कर आसानाी से भुगतान कर सकते हैं। बता दें कि यह बदलाव भारत में क्रेडिट कार्ड इकोसिस्टम को मजबूती देगा। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 08 Feb 2023 01:04 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत के घरेलू पेमेंट सॉल्यूशन पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने हाल ही में UPI के लिए रूपे क्रेडिट कार्ड( RuPay Credit Card) को लॉन्च किया है। ये लॉन्च इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर किया गया है कि कंज्यूमर्स और व्यापारियों दोनों को बेहतर भुगतान अनुभव मिल सकें।
बढ़ेगा क्रेडिट कार्ड का उपयोग
UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड्स के इस इंटीग्रेशन से RuPay क्रेडिट कार्डों की अधिक स्वीकार्यता बढ़ने की उम्मीद है यानी कि ज्यादा लोग अब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे। इस तरह भारत में क्रेडिट कार्ड इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी। पेटीएम पेमेंट्स बैंक सबसे बड़े व्यापारी अधिग्रहणकर्ता और लाभार्थी बैंक के रूप में अपनी मजबूत उपस्थिति के साथ UPI में आगे रहा है और अग्रणी प्रेषक बैंकों में से एक है।
यह भी पढ़ें- Microsoft ने पेश किया Bing सर्च इंजन का नया वर्जन, OpenAl की ChatGPT तकनीक पर है आधारित
QR कोड से पेमेंट होगा आसान
पेटीएम पेमेंट्स बैंक को P2M (पीयर टू मर्चेंट) लेन-देन में अपनी ताकत के लिए भी जाना जाता है। इतना ही नहीं इसके इकोसिस्टम में मर्चेंट पार्टनर्स का एक विशाल नेटवर्क है। UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड के इंट्रीग्रेशन के साथ ग्राहकों की अपने क्रेडिट कार्ड तक अधिक एक्सेस होगा और व्यापारियों की खपत में वृद्धि होगी।इससे ग्राहकों के लिए QR कोड के माध्यम से भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना आसान हो जाएगा। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने यूजर्स को बेहतर डिजिटल क्रेडिट कार्ड अनुभव देने के लिए RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI के साथ इंटीग्रेट करने को मंजूरी दे दी है।