Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Philips के दो वायरलेस Subwoofer साउंडबार भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

यह दोनों मॉडल मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलेंगे। साथ ही Philips TAB5305 के मुकाबले इसमें ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। इसमें वॉल ब्रैकेट दिये गये हैं जिन्हें आसानी से वॉल पर हैंग किया जा सकेगा। Philips TAB7305 में कुल 300वॉट स्पीकर आउटपुट दिया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Fri, 19 Feb 2021 07:29 AM (IST)
Hero Image
यह दैनिक जागरण की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Philips के दो साउंडबार TAB7305 और TAB5305 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह दोनों साउंडबार वायरलेस Subwoofers सपोर्ट के साथ आएंगे। साथ ही इमसें 2.1 चैनल सेटअप मिलेगा। Philips TAB7305 ज्यादा पावरफुल होगा। साथ ही इसमें Philips TAB5305 के मुकाबले शानदार साउंड आउटपुट मिलेगा। यह दोनों मॉडल मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलेंगे। साथ ही Philips TAB5305 के मुकाबले इसमें ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। इसमें वॉल ब्रैकेट दिये गये हैं, जिन्हें आसानी से वॉल पर हैंग किया जा सकेगा। 

कीमत 

Philips TAB7305 साउंडबार की कीमत 21,990 रुपये है। जबकि Philips TAB5305 की कीमत 14,990 रुपये है। यह दोनों मॉडल सभी लीडिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर पर उपलब्ध रहेंगे। 

स्पेसिफिकेशन्स 

Philips TAB7305 में कुल 300वॉट स्पीकर आउटपुट दिया गया है। साथ ही साउंडबार खुद 160W और सबवुफर 140W डिलीवर करेगा। वहीं दूसरी तरफ Philips TAB5305 कुल 70W के साथ 30W साउंड आउटपुट जरनेट करेगा और सबवुफर 40W साउंड आउटपुट देगा। दोनों में 2.1 चैनल कॉन्फिग्रेशन और सबवुफर को वायरलेस कनेक्टिविटी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए Philips TAB7305 में ब्लूटूथ 4.2 का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, HDMI 1.4 के साथ  ARC और ऑडियो रिटर्न चैनल, USB पोर्ट और डिजिटल ऑप्टिकल इनपुट का सपोर्ट मिलेगा। इसमें HDMI-CEC फीचर का सपोर्ट मिलेगा। अगर ऑडियो फॉर्मेट का सपोर्ट मिलेगा। Philips TAB7305 में डॉल्बी एडमॉस का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही LPCM 2ch, डॉल्बी डिजिटल प्लस और HDMI ARC का सपोर्ट मिलेगा। इसमें ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलेगा। Philips TAB7305 की डॉयमेंशन की बात करें, तो इसमें 800x95x64.7mm का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही सबवुफर का साइज 380x280x190mm होगा। Philips TAB5305 के साउंडबार का डायमेंशन 900x91x65.5mm और इसके सबवुफर का डायमेंशन 150x225x267mm होगा।