Move to Jagran APP

किसी भी आर्टिकल को ऑडियो में बदलने का यह है आसान तरीका, पढ़ने के झंझट से मिलेगा छुटकारा

Android ऑपरेटिंग सिस्टम बेहद शानदार है। इस सिस्टम को ऑपरेट करना आसान है। इससे जुड़ी कई सारी ट्रिक्स हैं जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। हम आपको यहां Android Trick के बारे में बताएंगे जिससे आप किसी भी आर्टिकल को सुन सकते हैं।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Thu, 02 Sep 2021 07:22 AM (IST)
Hero Image
android फोन की प्रतिकात्मक फोटो पिक्सा बे से ली गई है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अन्य मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में एंड्राइड (Android) सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम Linux पर आधारित है। आप अपने हिसाब से इस सिस्टम को कस्टामाइज कर सकते हैं। साथ ही इस ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी कई ऐसी ट्रिक्स भी हैं, जो आपके काम को आसान बना देती हैं। हालांकि, आपको इन जानकारी शायद ही होगी। आज हम आपको यहां एक खास ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप किसी भी लंबे आर्टिकल को पढ़ने की बजाय सुन सकेंगे। आइए जानते हैं...

  • सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर Epic Privacy Browser ऐप डाउनलोड करें
  • Accept & Continue के विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ें
  • अब आपको वेलकम पेज दिखाई देगा
  • यहां से आप उस लेख को चुनें, जिसे आप पढ़ना चाहते हैं
  • आपको अब पेज में तीन डॉट दिखाई देंगे, उस पर क्लिक करें
  • यहां आप Add to Audio Queue के ऑप्शन पर क्लिक करके प्ले बटन पर टैप करें
  • इसके बाद आप आर्टिकल को ऑडियो में सुन सकेंगे
बता दें कि गूगल ने इस साल मई में एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया था। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कई सारे खास फीचर दिए गए हैं, जो यूजर्स के बहुत काम आएंगे। इनमें से एक मल्टी-डिवाइस फीचर है। इस फीचर की बात करें तो यह IoT डिवाइस को कनेक्ट करने में सक्षम है। यूजर्स एंड्राइड ऑटो और डिजिटल कार की के जरिए फोन से अपनी कार को जोड़ सकेंगे। NFC के माध्यम से अनलॉक भी कर पाएंगे।

पूरी तरह से किया गया रिडिजाइन

एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम को पूरी तरह से रिडिजाइन किया गया है। इसमें लगभग सभी विजेट बदले हुए नजर आएंगे। सिक्योरिटी के लिहाज से नए ऑपरेटिंग सिस्टम में नया प्राइवेसी डैशबोर्ड मिलेगा, जिससे यह जानकारी मिलेगी कि कौन-सा डेटा कब एक्सेस किया गया था।

यूजर्स इस डैशबोर्ड के माध्यम से किसी भी ऐप की परमिशन को रद्द कर सकते हैं। इसके अलावा एंड्राइड 12 में दो नए फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। इसमें पहले फीचर से कैमरा को डिसेबल किया जा सकता है, जबकि दूसरा माइक यानी माइक्रोफोन के लिए कार्य करता है।

नोट: यह ट्रिक एंड्राइड डिवाइस पर काम करती है।