Move to Jagran APP

Android फोन को बंद करना नहीं है मालवेयर का समाधान, इस परेशानी से निपटने के लिए करने होंगे ये काम

फोन में मालवेयर की एंट्री हो जाए स्मार्टफोन यूजर को कुछ समझ नहीं आता है। ऐसी स्थिति में मालवेयर स्मार्टफोन यूजर को कोई बड़ा नुकसान पहुंचे इससे पहले ही स्मार्टफोन यूजर को अपना फोन स्विच ऑफ कर लेने की सलाह दी जाती है। हालांकि फोन को ऑफ करने के बाद मालवेयर को रिमूव करने के प्रोसेस पर आना जरूरी है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 17 Aug 2023 07:01 PM (IST)
Hero Image
Android फोन को बंद करना नहीं है मालवेयर का समाधान
नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्या एंड्रॉइड फोन को बंद करने से मालवेयर से बचा जा सकता है? क्या आपके जेहन में भी मालवेयर को लेकर यही सवाल है। अगर हां तो आपके सवाल का जवाब इस आर्टिकल में देने की कोशिश कर रहे हैं-

दरअसल, फोन में मालवेयर के आने पर तुरंत अलर्ट होना जरूरी है। मालवेयर की एंट्री फोन में हो चुकी है तो इसे रिमूव करने के प्रोसेस पर काम करना जरूरी है। मालवेयर को रिमूव करने के प्रोसेस में फोन को बंद किया जाना भी जरूरी होता है।

कैसे जानें कि फोन में मालवयेर की एंट्री हो चुकी है

फोन में मालवेयर की एंट्री होने पर डिवाइस में कुछ एक्टिविटी को नोटिस किया जा सकता है-

  • फोन में बैटरी का जल्दी ड्रेन होना मालवेयर होने का संकेत हो सकता है।
  • फोन की परफोर्मेंस अचानक स्लो हो जाना भी मालवेयर होने का संकेत होता है।
  • फोन में एप्लिकेशन का ओपन होने के लिए लोडिंग में ज्यादा समय लगाना मालवेयर होने का संकेत है।
  • फोन में डेटा की खपत अचानक से बढ़ जाना भी मालवेयर होने का संकेत हो सकता है।
  • फोन में अचानक पॉप-अप ऐड्स का भारी मात्रा में आना मालवेयर होने का संकेत हो सकता है।
  • फोन में किसी ऐसे ऐप की एंट्री होना जिसे आपने डाउनलोड ही न किया हो, मालवेयर होने का संकेत होता है।
  • फोन की स्क्रीन ब्लैंक हो रही है या ब्लैक हो रही है तो यह भी डिवाइस में मालवेयर के आने का संकेत होता है।

फोन में मालवेयर के आने पर क्या करें

अगर आपको फोन इस्तेमाल करने के दौरान यह अहसास हो जाता है कि फोन में मालवेयर की एंट्री हो चुकी है तो इसे रिमूव करने के स्टेप पर आना होगा।

मालवेयर रिमूव करने के लिए कुछ तरीकों को अपनाया जा सकता है-

  1. फोन में मालवेयर की एंट्री हो गई है तो सबसे पहले फोन को स्विच ऑफ करना होगा। ऐसा करने से आप मालवेयर को फोन के सिस्टम और नेटवर्क में फैलने से रोक सकते हैं। फोन को ऑफ करने के साथ ही आपको मालवेयर वाले ऐप की पहचान करने और बाकी की रिसर्च के लिए समय मिल जाएगा।
  2. फोन में मालवेयर की एंट्री हो चुकी है तो फोन को सेफ या एमरजेंसी मोड पर ही ऑन करना होगा।
  3. फोन की सेटिंग सें जाकर मालवेयर वाले ऐप को डिसेबल या डिलीट करना होगा।
  4. फोन से मालवेयर वाले ऐप को डिलीट करने के बाद फोन को फैक्ट्री रिसेट पर डालना होगा।
  5. फोन को फैक्ट्री रिसेट करने के बाद फोन में मालवेयर प्रोटेक्शन ऐप्स को डाउनलोड कर एक्टिवेट करना होगा।
  6. फोन से मालवेयर वाले ऐप को डिलीट करने के बाद फोन को अपडेट कर सकते हैं फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम का सॉफ्टवेयर अपडेट की मदद से लेटेस्ट वर्जन इन्स्टॉल करना होगा।

फोन में मालवेयर की एंट्री न हो इसके लिए इन बातों का रखें ध्यान

  • फोन में मालवेयर की एंट्री न हो इसके लिए हमेशा ट्रस्टेड सोर्स से ही ऐप्स डाउनलोड करें। इसके साथ ही गूगल प्ले प्रोटेक्ट को ऑन रखें।
  • पब्लिक वाई-फाई के इस्तेमाल से बचें। जरूरी होने पर पब्लिक नेटवर्क कनेक्शन के लिए वीपीएन का इस्तेमाल करें।
  • अपने लैपटॉप और फोन को अप-टू डेट रखें। सॉफ्टवेयर अपडेट का ख्याल रखें।
  • फोन और लैपटॉप में मालवेयर रिमूवल टूल का इस्तेमाल करें। भारत सरकार की ओर से भी यूजर्स को फ्री मालवेयर रिमूवल टूल की सुविधा मिलती है।
  • अनजान सोर्स से आने वाले मैसेज और मेल के लिंक्स पर क्लिक करने से बचें।
  • डेटा की सिक्योरिटी के लिए एक मुश्किल पासवर्ड को सेट करें।
ये भी पढ़ेंः Smartphone और डेस्कटॉप से मालवेयर का होगा सफाया, भारत सरकार का Cyber Swachhta Kendra करेगा काम आसान