लॉन्च से पहले जान लीजिए Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro के फीचर्स, कैमरे के मामले में देगा iPhone को टक्कर
Google Pixel 8 Series Leak Google न्यूयॉर्क शहर में नए Pixel 8 सीरीज के स्मार्टफोन और Pixel Watch 2 लॉन्च करेगा। हाल ही में Pixel 8 लाइनअप की कीमत ऑनलाइन सामने आ गई है। Google ने गलती से अपनी Google स्टोर वेबसाइट पर Pixel 8 Pro डिज़ाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा कर दिया है। वीडियो से बैकग्राउंड शोर हटाने के लिए ऑडियो इरेजर फीचर होगा।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 25 Sep 2023 07:50 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल स्मार्टफोन फैंस कई दिनों से अपकमिंग Pixel 8 और Pixel 8 Pro का इंतजार कर रहे है। अब आपका इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले लॉन्च से पहले Pixel 8 और Pixel 8 Pro के पूरे स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं।
बता दें, Google न्यूयॉर्क शहर में नए Pixel 8 सीरीज के स्मार्टफोन और Pixel Watch 2 लॉन्च करेगा। हाल ही में Pixel 8 लाइनअप की कीमत ऑनलाइन सामने आ गई है। Google ने गलती से अपनी Google स्टोर वेबसाइट पर Pixel 8 Pro डिज़ाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा कर दिया है।
Google Pixel 8, 8 Pro की स्पेसिफिकेशन
नई रिपोर्ट के अनुसार, Pixel 8 थोड़े छोटे 6.3-इंच डिस्प्ले के साथ आता है लेकिन दोनों मॉडलों में ब्राइटनेस बढ़ा दी गई है। वहीँ स्मार्टफोन में में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 सुरक्षा और सामान्य 5 के बजाय 7 साल के अपडेट शामिल हैं। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है की Google Pixel 8 सीरीज में रियल टोन, नाइट साइट, एस्ट्रोफोटोग्राफ़ी, सुपर रेस ज़ूम जैसी इमेजिंग फीचर्स ला रहा है।
ये भी पढ़ें: Vivo ने लॉन्च Vivo Y56 5G का 4GB वेरिएंट, 16MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानें कीमत और फीचर
ये डिवाइस कम रोशनी वाले वीडियो के लिए वीडियो बूस्ट और लाइट साइट भी पेश करेंगे। वीडियो से बैकग्राउंड शोर हटाने के लिए ऑडियो इरेजर फीचर होगा। Pixel 8 ओब्सीडियन, हेज़ल और रोज कलर ऑप्शन में आएगा, जबकि Pixel 8 Pro ओब्सीडियन, पोर्सिलेन और बे कलर ऑप्शन में आएगा।
Google Pixel 8, 8 Pro की कीमत
8GB रैम वाला Pixel 8 का बेस वेरिएंट $699 (~ 58,100 रुपये) में बिकेगा। दूसरी ओर, टॉप-एंड Pixel 8 Pro की कीमत $899 (~74,700 रुपये) से शुरू होगी। ध्यान रखें कि ये इन फ़ोनों की अमेरिकी कीमतें हैं और भारतीय कीमतें संभवतः अधिक होंगी।ये भी पढ़ें:TECNO Phantom V Flip: लॉन्च हुआ यूनिक डिजाइन वाला नया फ्लिप स्मार्टफोन, 8GB रैम के साथ मिलेगा 64MP कैमराGoogle Pixel 8 की स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.2-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले, 60Hz-120Hz रिफ्रेश रेट, 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस
- प्रोसेसर: Google Tensor G3
- रैम और स्टोरेज: 8 जीबी LPDDR5X रैम, 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज
- कैमरा: 50MP ऑक्टा PD वाइड कैमरा + OIS और EIS के साथ 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा , 10.5MP डुअल PD फ्रंट कैमरा
- बैटरी और चार्जिंग: 4,575mAh, 27W तक फास्ट चार्जिंग, 18W तक वायरलेस चार्जिंग
Google Pixel 8 Pro स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.7-इंच LTPO OLED डिस्प्ले, 1Hz-120Hz रिफ्रेश रेट, 2,400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस
- प्रोसेसर:टाइटन एम2 के साथ Google Tensor G3
- रैम और स्टोरेज: 12 जीबी LPDDR5X रैम, अमेरिका में 1 टीबी तक 512 जीबी तक, यूएफएस 3.1
- कैमरा: 50MP ऑक्टा PD वाइड कैमरा OIS और EIS + 48MP क्वाड PD अल्ट्रावाइड कैमरा + 48MP क्वाड PD टेलीफोटो OIS और EIS कैमरा 30x तक सुपर रेस ज़ूम के साथ, 10.5MP डुअल PD फ्रंट कैमरा
- बैटरी और चार्जिंग: 5,050mAh, 30W तक फास्ट चार्जिंग, 23W तक वायरलेस चार्जिंग