Move to Jagran APP

Pixel 8 Series बदलेगा फोटोग्राफी का अंदाज, नई टेक्नोलॉजी के साथ पिक्चर्स और वीडियो में दिखेगा ये बदलाव

Pixel 8 and Pixel 8 Pro Upgraded Camera गूगल के Pixel 8 और Pixel 8 Pro को इस बार 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा के साथ लाया गया है। फोन की मदद से यूजर लो-लाइट फोटोज और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। नए फोन में डुअल एक्सपोजर टेक्नोलॉजी रियल टोन के साथ इमेज इक्विटी एफर्ट्स नाइट साइट के साथ वीडियो बूस्ट जैसी सुविधाएं मिली हैं।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 05 Oct 2023 12:40 PM (IST)
Hero Image
Pixel 8 Series के साथ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी होगी पहले से खास
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Pixel 8 और Pixel 8 Pro को इस बार 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा के साथ लाया गया है। इसके अलावा, नए पिक्सल फोन के साथ Pixel 7 series के मुकाबले 21 प्रतिशत ज्यादा लाइट सेंसटिविटी मिलेगी।

नए पिक्सल फोन की मदद से यूजर लो-लाइट फोटोज और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। नए फोन में मौजूद नई टेक्नोलॉजी के बारे में ही जानकारी दे रहे हैं-

डुअल एक्सपोजर टेक्नोलॉजी

  • डुअल एक्सपोजर टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर शार्पर वीडियो बना सकता है।
  • इस टेक्नोलॉजी के साथ यूजर को नेचुरल लुकिंग वीडियो की सुविधा मिलेगी।
  • वीडियो कैप्चरिंग के दौरान टेक्नोलॉजी की मदद से लो नॉइस की भी सुविधा मिलेगी।
  • इस टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर को लो लाइटनिंग जैसी कंडीशन में भी वीडियो अच्छी क्वालिटी के साथ सूट करने की सुविधा मिलेगी।

रियल टोन के साथ इमेज इक्विटी एफर्ट्स

  • गूगल पिक्सल के नए डिवाइस के साथ यूजर को ह्यूमन स्किन टोन को बेहतर तरीके से कैप्चर करने की सुविधा मिलेगी।
  • खास कर डार्कर टोन्स को फोटो और वीडियो में उनके नेचुरल कलर के साथ दिखाना आसान होगा।

नाइट साइट के साथ वीडियो बूस्ट

  • Tensor G3 के साथ यूजर के लिए HDR+ वीडियो की सुविधा पेश की गई है।
  • HDR+ के साथ यूजर स्मार्टफोन की मदद से बेहतर पिक्चर्स क्लिक कर सकता है, इसी तरह अब वीडियो भी रिकॉर्ड किए जा सकेंगे।
  • Pixel 8 Pro में वीडियो बूस्ट इस्तेमाल करने पर हाई-क्वालिटी वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकेंगे।
  • इस टेक्नोलॉजी के साथ लो-लाइट कंडीशन में भी बेहतर वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकेंगे।

गाइडेड फ्रेम

  • गाइडेड फ्रेम के साथ आंखों की रोशनी गंवा चुके यूजर्स या कम देखने वाले यूजर्स को फोटोज कैप्चर करने में मदद मिलेगी।
  • गाइडेड फ्रेम की सुविधा नई पिक्सल सीरीज में फ्रंट और रियर दोनों कैमरा के साथ देखने को मिलेगी।

मुश्किल एडिटिंग भी होगी आसान

  • नए कैमरा अपग्रेड के साथ यूजर परफेक्ट ग्रुप फोटो क्लिक कर सकते हैं।
  • फोटो में किसी तरह के बदलाव के लिए मैजिक एडिटर की मदद ली जा सकती है।
  • वीडियो में शोर को खत्म करने के लिए ऑडियो मैजिक इरेजर की मदद ले सकते हैं।
  • जून एन्हांस की मदद से जूम इन की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है।