Move to Jagran APP

POCO Buds X1 अगस्त में हो रहे लॉन्च, खूबसूरत डिजाइन के साथ फ्लिपकार्ट पर होगी बिक्री

POCO Buds X1 के लॉन्च की जानकारी कन्फर्म हो चुकी है। इन्हें 1 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी इन्हें POCO M6 Plus 5G के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फ्लिपकार्ट पर ईयरबड्स की एक इमेज भी सामने आई है। जिसमें इनकी डिजाइन का संकेत मिलता है। बड्स के कुछ स्पेक्स भी डिटेल भी सामने आई है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 27 Jul 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
ईयरबड्स की एक इमेज फ्लिपकार्ट पर सामने आई है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पोको ने हाल ही में भारतीय मार्केट में POCO F6 डेडपूल और वूल्वरिन लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अब ब्रांड ने 1 अगस्त को एक और नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। ब्रांड अगस्त 2024 में POCO M6 Plus 5G लॉन्च करने की योजना बना रहा है। नए स्मार्टफोन के साथ पोको Buds X1 के भी लॉन्च की जानकारी कन्फर्म हो चुकी हैं।

फ्लिपकार्ट पर आया टीजर

ईयरबड्स के बारे में जानकारी अभी कम ही है, लेकिन इनकी एक टीजर इमेज सामने आ चुकी है। जिसमें व्हाइट इन-ईयर डिजाइन होने का संकेत मिलता है। कंपनी बड्स X1 के साथ प्योर और निर्बाध ऑडियो अनुभव का वादा करती है। इनमें ऑडियो क्वालिटी का खास ख्याल रखा गया है।

बड्स X1 भारतीय बाजार में आने वाले POCO के TWS ईयरबड्स की दूसरी जोड़ी होगी। ब्रांड ने पिछले साल लगभग इसी समय भारत में POCO Pods ईयरबड्स लॉन्च किए थे। बड्स X1 की तरह, POCO Pods में भी इन-ईयर डिजाइन है। इनमें कनेक्टिविटी के लिए 12mm ऑडियो ड्राइवर और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी दी गई है। यह अच्छी ऑडियो क्वालिटी के लिए SBC कोडेक को सपोर्ट करता है।

फास्ट और आसान पेयरिंग के लिए Google Fast Pair प्रदान करता है। इनमें एएनसी की सुविधा नहीं है। हालाँकि, कॉल के दौरान बैकग्राउंड में शोर को कम करने के लिए ENC मिलेगा।

POCO Pods के स्पेसिफिकेशन

पोको पोड्स में IPX4 रेटिंग है, जो इन्हें स्प्लैश-प्रतिरोधी बनाती है। ईयरबड्स की 34mAh बैटरी एक बार चार्ज करने पर 5 घंटे तक का प्लेबैक देती है, और चार्जिंग केस की 440mAh बैटरी 30 घंटे तक का बैकअप पावर देती है। फास्ट चार्जिंग फीचर 10 मिनट के चार्ज पर 90 मिनट तक म्यूजिक प्लेबैक देता है। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि अपकमिंग ईयरबड्स को अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया जा रहा है।