Move to Jagran APP

कल भारत में लॉन्च होगा POCO C51 बजट स्मार्टफोन, मिलेगी 7GB रैम के साथ 5000mAh की बैटरी

POCO C51 पोको कल अपना नया बजट स्मार्टफोन POCO C51 को भारत में लॉन्च करेगा। लिस्टिंग के मुताबिक POCO C51 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन में 7GB रैम के साथ 5000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। (फाइल फोटो- Realme)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Thu, 06 Apr 2023 06:52 PM (IST)
Hero Image
POCO C51 launched in India on April 7 at 12 noon know price features specifications
नई दिल्ली, टेक डेस्क। POCO भारत में एक नया बजट फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। POCO C51 देश में कल यानि 7 अप्रैल को लॉन्च होगा। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पुष्टि की है कि डिवाइस भारत में फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से बेचा जाएगा।

फ्लिपकार्ट इमेज के मुताबिक, POCO C51 को भारत में कल यानी 7 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। आइये जानते हैं फोन में कौन-कौन से फीचर देखने को मिलेंगे और इसकी कीमत क्या होगी।

भारत में POCO C51 की कीमत

MSP की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आगामी POCO C51 एक किफायती स्मार्टफोन होगा और इसकी कीमत देश में 7,000 रुपये से 8,000 रुपये के बीच होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसके कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है।

POCO C51 की स्पेसिफिकेशन्स

POCO C51 6.52-इंच HD + डिस्प्ले, 8MP का प्राइमरी कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर के साथ लॉन्च होगा। आगामी स्मार्टफोन MediaTek Helio G36 SoC चिपसेट और 7GB रैम (4GB LPDDR4X RAM + 3GB वर्चुअल रैम) और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा। यह Android 13 (Go Edition) पर चलेगा। लिस्टिंग के मुताबिक फोन दो कलर- ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध होगा।

POCO C51 के फीचर्स

POCO C51 में 8MP का डुअल-रियर कैमरा सेटअप होगा जो QVGA लेंस और एक एलईडी फ्लैश के साथ आता है। आगे की तरफ, इसमें 5MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा होगा। पोको C51 में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी। चार्जिंग माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के जरिए होने की संभावना है। हैंडसेट के कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल-सिम, 4जी, 2.4GHz वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस देखने को मिल सकता है।

Redmi A2+ का रीब्रांडेड वर्जन है ये फोन

Poco C51 के Redmi A2+ के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में डेब्यू करने की उम्मीद है, जिसे पिछले हफ्ते मार्च में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। Redmi A2+ में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.52-इंच HD+ (720 x 1,600 पिक्सल) LCD स्क्रीन है।