Move to Jagran APP

Poco C55 की धमाकेदार होगी एंट्री, इन फीचर्स के साथ हो सकता है पेश, कंपनी ने जारी किया टीजर

पोको ने हाल ही में अपनी X5 series के तहत के नया स्मार्टफोन पेश किया था। अब कंपनी एक बार फिर अपने ग्राहकों को एक नया स्मार्टफोन देने की तैयारियों में है। कंपनी ने एक नए स्मार्टफोन Poco C55 का टीजर जारी किया है। (फोटो- जागरण)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 16 Feb 2023 03:41 PM (IST)
Hero Image
Poco C55 Coming Soon Company Shared A New Post, Pic Courtesy- Jagran File (प्रतिकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली, टेक डेस्क।  इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पोको ने इसी महीने अपनी X5 series के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। वहीं एक बार फिर अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने नई तैयारी की है। पोको के ग्राहकों के लिए खुशखबरी ये है कि बहुत जल्द पोको का एक और नया स्मार्टफोन Poco C55 पेश होने जा रहा है। अगर आप भी एक सस्ते बजट में आने वाले फोन की तलाश में हैं तो आपको थोड़ा सब्र कर लेना चाहिए।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि माना जा रहा है कि पोको का नया स्मार्टफोन Poco C55 एक अफोर्डेबल बजट में आने वाला स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नए फोन Poco C55 को लेकर एक टीजर जारी किया है।

10 हजार रुपये की कीमत में लुभा सकता है दिल

बाजार के जानकारों का दावा है कि पोको का नया स्मार्टफोन Poco C55 एक कम बजट में आना वाला स्मार्टफोन होगा। इसकी कीमत 10 हजार रुपये हो सकती है।

इसके अलावा खबरें हैं कि, Poco C55 फोन Redmi 12C का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। यह फोन बीते साल चीन में लॉन्च हुआ था। हालांकि, टीजर जारी करने के बाद भी अभी तक कंपनी की ओर से Poco C55 की कीमत और फीचर्स को लेकर आधिकारिक जानकारियां सामने नहीं आई हैं।

फोरेस्ट ग्रीन कलर में हो सकता है Poco C55 पेश

जानकारों की मानें तो पोको का नया स्मार्टफोन Poco C50 का नेक्स्ट मॉडल हो सकता है। Poco C50 को कंपनी ने इसी साल जनवरी में लॉन्च किया था। यही नहीं माना जा रहा है कि Poco C55 के बाद पोको अपनी X5 series के तहत Poco X5 GT को भी पेश कर सकती है।

यही नहीं एक टिप्सटर ने नए स्मार्टफोन की लीक्ड पिक्चर भी साझा की है। Poco C55 के बारे में माना जा रहा है कि यह बैक से लेदरी फिनिश डिजाइन के साथ पेश हो सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन फोरेस्ट ग्रीन कलर में मिल सकता है।

ये भी पढ़ेंः vivo Y100 भारत में हुआ लॉन्च, लुक्स पर ही हार बैठेंगे दिल

Youtube का मजा लेने के लिए हमेशा ऑन नहीं रखनी होगी फोन की स्क्रीन, ऐसे काम करती है ये ट्रिक