5000mAh बैटरी और 8MP AI डुअल कैमरा वाले Poco फोन की आज लाइव होगी पहली सेल, 7000 रुपये से कम में खरीदें डिवाइस
पोको ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 26 मार्च 2024 को एक नया फोन Poco C61 लॉन्च किया है। आज यानी 28 मार्च 2024 को इस फोन की पहली सेल लाइव होने जा रही है। फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे लाइव हो रही है। ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहक इस फोन की खरीदारी डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट से कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बजट 8 हजार रुपये से भी कम है तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है।
दरअसल, पोको ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 26 मार्च 2024 को एक नया फोन Poco C61 लॉन्च किया है। यह फोन बजट सेगमेंट में पेश किया गया है।
Poco C61 की कितनी है कीमत
Poco C61 की कीमत की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है। बेस वेरिएंट (4GB Ram+64GB Storage) 7499 रुपये में लॉन्च किया गया है।वहीं टॉप वेरिएंट (6GB Ram+128GB Storage) 8499 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, पहली सेल में फोन पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Poco C61: 5000mAh बैटरी और 6GB रैम के साथ लॉन्च हुआ पोको फोन, 7000 रुपये से कम में खरीद सकेंगे डिवाइस
Poco C61 पर डिस्काउंट
Poco C61 की पहली सेल में फोन पर बैंक कार्ड के साथ डिस्काउंट पाया जा सकता है। इसके अलावा, सेल में पहले दिन फोन पर 500 रुपये कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है।- बेस वेरिएंट (4GB Ram+64GB Storage) को 6999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- टॉप वेरिएंट (6GB Ram+128GB Storage) 7999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- Flipkart Axis Bank Card से फोन की खरीदारी करते हैं तो 5% Cashback का फायदा भी पाया जा सकता है।