Poco C65: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला फोन भारत में हो रहा लॉन्च, लॉन्चिंग डेट से हटा पर्दा
पोको ने बीते महीने नवंबर में अपने ग्राहकों के लिए एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया था। दरअसल हम यहां Poco C65 की बात कर रहे हैं। यह स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था। इसी कड़ी में ग्लोबल लॉन्च के बाद पोको का यह फोन भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जा रहा है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 11 Dec 2023 04:30 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पोको ने बीते महीने नवंबर में अपने ग्राहकों के लिए एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया था। दरअसल, हम यहां Poco C65 की बात कर रहे हैं। यह स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था। इसी कड़ी में ग्लोबल लॉन्च के बाद पोको का यह फोन भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जा रहा है।
Poco C65 भारत में हो रहा लॉन्च
पोको ने Poco C65 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किए जाने को लेकर ऑफिशियल जानकारी दी है। पोको इंडिया ने अपने एक्स हैंडल पर Poco C65 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर जानकारी दी है।
Big on everything for those who dream bigger. #POCOC65 launching on 15th Dec 12 Noon.
Stay tuned!#POCOIndia #POCOC65 #TheBigDeal pic.twitter.com/Vtv6xvAnXz
— POCO India (@IndiaPOCO) December 11, 2023
कंपनी ने इस लेटेस्ट पोस्ट के साथ जानकारी दी है कि फोन को इसी महीने 15 तारीख यानी 15 दिसंबर को लॉन्च किया जा रहा है।
नया स्मार्टफोन Poco C65 स्मार्टफोन के ग्लोबल वेरिएंट जैसी ही खूबियों के साथ लाए जाने की उम्मीद की जा रही है।
Poco C65 इन खूबियों के साथ हुआ था लॉन्च
प्रोसेसर-Poco C65 स्मार्टफोन को कंपनी ने MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ लॉन्च किया था।डिस्प्ले- Poco C65 स्मार्टफोन 6.74 इंच HD+ स्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ लाया गया था।
रैम और स्टोरेज- पोको का यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट 6GB रैम+128GB स्टोरेज, 8GB रैम+256GB स्टोरेज के साथ लाया गया था। मेमोरी एक्सटेंशन के साथ फोन 16GB तक रैम के साथ आता है।कैमरा-Poco C65 स्मार्टफोन में 50MP मेन और 2MP मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है।बैटरी-Poco C65 स्मार्टफोन को 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम-Poco C65 स्मार्टफोन को पोको ने Android 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ पेश किया है।ये भी पढ़ेंः Realme V50 Series: 16GB तक रैम और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुए दो Smartphone, चेक करें कीमत और खूबियां