Poco C75 लॉन्च, सस्ते दाम में मिल रहीं 5000 mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज जैसी खूबियां
पोको ने ग्लोबल मार्केट में नया अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसे Redmi 14C के रिब्रांड वर्जन के तौर पर लाया गया है। इसमें पावर के लिए 5160 mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज दी गई है। इसमें 50MP का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 13MP का कैमरा है। फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर पोको ने ग्लोबल मार्केट में Poco C75 को लॉन्च किया है। अफोर्डेबल सेगमेंट में लाए गया फोन भारत में मौजूद Redmi 14C का रिब्रांड वर्जन है। इसे अगस्त में लॉन्च किया गया था। पोको के इस फोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर और 256GB स्टोरेज दी गई है। कम दाम में लॉन्च हुए फोन में क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। आइए जानते हैं।
लॉन्च हुआ पोको का सस्ता फोन
Poco C75 के 8GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत $129 (10,900 रुपये लगभग) और 6GB+128GB वेरिएंट को $109 (9,170 रुपये लगभग) में लॉन्च किया गया है। ध्यान देने वाली बात है कि पोको ने एक्स पोस्ट में कहा कि ये 'अर्ली बर्ड' कीमतें हैं। जिसका मतलब कीमतों में बदलाव किया जा सकता है। फोन गोल्ड और ग्रीन कलरवे में आया है।
Poco C75 स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.88 इंच की HD+ (720x1,640 पिक्सल) LCD स्क्रीन है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 600nits का पीक ब्राइटनेस है। फोन में MediaTek Helio G81 Ultra SoC प्रोसेसर है, जिसे 8GB रैम तक जोड़ा गया है। इसमें 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। इसमें 50MP का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 13MP का कैमरा है।
स्मार्टफोन में 5,160mAh की बैटरी है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन फोन चार्जर के साथ नहीं आता है। बैटरी 21 दिन तक का स्टैंडबाय बैकअप, 139 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 42 घंटे वीडियो कॉल पर चल सकती है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।
यह भी पढ़ें- 8999 रुपये में Oppo ने लॉन्च किया नया Smartphone, 5100 mAh बैटरी और बड़ी डिस्प्ले से लैस
इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, GPS, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। यह एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, ई-कंपास और वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर से भी लैस है। Poco C75 एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉइड 14 बेस्ड HyperOS पर चलता है।