Move to Jagran APP

POCO M6 Pro 5G: 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने रिवील किया डिजाइन

POCO M6 Pro 5G India Launch Confirm OCO M6 Pro 5G को फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ लॉन्च करेगा। M6 Pro 5G का रियर पैनल और फ्रेम सपाट है। टीजर इमेज केवल फोन के रियर पैनल डिज़ाइन की पुष्टि करती है जो डुअल-टोन फिनिश दिखाती है। POCO M6 Pro 5G एक नया बजट 5G स्मार्टफोन होगा जो जल्द ही भारत में लॉन्च होगा।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 31 Jul 2023 05:53 PM (IST)
Hero Image
POCO confirmed the launch of the M6 Pro 5G in India without revealing the exact launch date
नई दिल्ली, टेक डेस्क। POCO ने एक नए M-सीरीज स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज किया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह भारत में अपने नए बजट स्मार्टफोन के रूप में M6 Pro 5G लॉन्च करेगी। POCO ने फोन की सटीक लॉन्च डेट का खुलासा किए बिना भारत में M6 Pro 5G के लॉन्च की पुष्टि की है।

POCO M6 Pro 5G को फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ लॉन्च करेगा। M6 Pro 5G का रियर पैनल और फ्रेम सपाट है। टीजर इमेज केवल फोन के रियर पैनल डिज़ाइन की पुष्टि करती है, जो डुअल-टोन फिनिश दिखाती है।

POCO M6 Pro 5G की डिजाइन रिवील

POCO M6 Pro 5G एक नया बजट 5G स्मार्टफोन होगा जो जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम हो सकती है। POCO जल्द ही डिवाइस की लॉन्च तारीख की घोषणा करेगा। इस बीच, कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर डिवाइस के रियर पैनल डिज़ाइन रिवील किया है।

M6 Pro 5G में डुअल-टोन बैक है। रियर पैनल के टॉप में डुअल-कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश के लिए स्क्वायर शेप का ब्लैक-आउट डिजाइन है। टॉप दाएं कोने पर POCO लोगो है। हम फोन को इसके सियान ब्लू/ग्रीन कलर ऑप्शन में देख सकते हैं। फोन के बाएं किनारे पर सिम ट्रे भी दिखाई दे रही है।

POCO M6 Pro 5G की स्पेक्स

POCO M-सीरीज फोन 5G सपोर्ट देगा। उम्मीद है कि POCO जल्द ही अधिक जानकारी की पुष्टि करेगा। एक हालिया लीक में दावा किया गया है कि M6 Pro 5G भारत में चीन के Redmi Note 12R के रीबैज्ड वर्जन के रूप में लॉन्च होगा । यदि हां, तो M6 Pro 5G में स्नैपड्रैगन SoC, दमदार बैटरी और लंबा डिस्प्ले होगा।

Redmi Note 12R 5G को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 SoC के साथ दुनिया के पहले स्मार्टफोन के रूप में चीन में लॉन्च किया गया था। इसमें पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप भी है। फोन चीन में एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 पर रन करता है।

POCO M6 Pro 5G की खासियत

  • डिस्प्ले: 6.79-इंच IPS LCD पैनल फुल HD+ स्क्रीन रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर: एड्रेनो 613 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 एसओसी।
  • रैम/स्टोरेज : 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज (चीन)।
  • बैटरी: बॉक्स में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी
  • सॉफ्टवेयर: एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14।
  • रियर कैमरा: 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर।
  • फ्रंट कैमरा: 5MP फ्रंट कैमरा।