Poco F6: 50MP कैमरा से लैस दमदार पोको फोन आज होगा लॉन्च, ऐसी होंगी खूबियां
पोको अपने ग्राहकों के लिए आज एक नया फोन Poco F6 लॉन्च कर रहा है। इस फोन आज यानी 23 मई 2024 को शाम साढ़े चार बजे (430PM) लॉन्च किया जा रहा है।लॉन्च से पहले ही कंपनी ने फोन की कई खूबियों को लेकर जानकारी दे दी है।पोको फोन को कंपनी 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ लाया जा रहा है। पोको फोन OIS+EIS सपोर्टेड होगो।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पोको अपने ग्राहकों के लिए आज एक नया फोन Poco F6 लॉन्च कर रहा है। इस फोन आज यानी 23 मई 2024 को शाम साढ़े चार बजे (4:30PM) लॉन्च किया जा रहा है।
लॉन्च से पहले ही कंपनी ने फोन की कई खूबियों को लेकर जानकारी दे दी है। आइए जल्दी से पोको के अपकमिंग फोन को लेकर डिटेल्स चेक कर लें-
प्रोसेसर
पोको फोन Snapdragon 8S Gen 3 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। पोको का यह फोन LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है।
कैमरा
पोको फोन को कंपनी 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ लाया जा रहा है। पोको फोन OIS+EIS सपोर्टेड होगो। डिवाइस 4K@ 60FPS वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ लाया जा रहा है। पोको का यह फोन फोटोग्राफी के लिए एआई फीचर्स से लैस होगा।बैटरी
बैटरी स्पेक्स की बात करें तो पोको का यह फोन 5000mAh बैटरी और 90W टर्बो चार्जिंग फीचर के साथ लाया जा रहा है।नया पोको फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन मल्टी नेटवर्किंग स्विचिंग की सुविधा दी जा रही है।