Move to Jagran APP

POCO M6 Pro 5G: 50MP कैमरा और स्टाइलिश डिजाइन के साथ जल्द लॉन्च होगा नया बजट फोन, कंपनी ने रिवील किया प्रोसेसर

POCO M6 Pro 5G will be powered by the Snapdragon 4 Gen 2 SoC पोको ने घोषणा की है कि पोको एम6 प्रो स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 एसओसी चिपसेट से लैस होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार POCO M6 Pro 5G के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 14999 रुपये होगी। इस फोन के दो कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे- लाइट ब्लू और ब्लैक।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Thu, 03 Aug 2023 07:09 PM (IST)
Hero Image
Poco has announced the M6 Pro will be powered by the Snapdragon 4 Gen 2 SoC know launch date
नई दिल्ली, टेक डेस्क। पोको भारत में 5 अगस्त को 5G कनेक्टिविटी के साथ Poco M6 Pro लॉन्च करेगा। ब्रांड ने पहले ही हमें M6 Pro का रियर कवर दिखाया था, जो डुअल रियर कैमरे की मौजूदगी की पुष्टि करता है। अब लॉन्च से दो दिन पहले, पोको ने घोषणा की है कि पोको एम6 प्रो स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 एसओसी चिपसेट से लैस होगा। आइए आपको अबतक ज्ञात स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में डिटेल से बताते हैं।

POCO M6 Pro 5G की कीमत

एक रिपोर्ट के अनुसार, POCO M6 Pro 5G के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये होगी। मीड वेरिएंट जो 4GB रैम और 128GB स्टोरेज का होगा उसकी कीमत 15,999 होगी, और टॉप-ऑफ-द-लाइन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट 16,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इस फोन के दो कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे- लाइट ब्लू और ब्लैक।

POCO M6 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन

एक हालिया लीक में दावा किया गया है कि M6 Pro 5G भारत में चीन के Redmi Note 12R के रीबैज्ड वर्जन के रूप में लॉन्च होगा । यदि हां, तो M6 Pro 5G में स्नैपड्रैगन SoC, दमदार बैटरी और लंबा डिस्प्ले होगा। Redmi Note 12R 5G को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 SoC के साथ दुनिया के पहले स्मार्टफोन के रूप में चीन में लॉन्च किया गया था। इसमें पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप भी है। फोन चीन में एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 पर रन करता है।

POCO M6 Pro 5G के फीचर्स

पोको M6 Pro 5G में 6.79-इंच IPS LCD पंच-होल डिस्प्ले होगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 होगा। स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 4 Gen2 चिपसेट से लैस होगा। कैमरे की बात करें तो, स्मार्टफोन में फ्लैशलाइट के साथ 50MP + 2MP के डुअल रियर कैमरे होंगे। आगे की तरफ इसमें 8MP या 5MP का कैमरा हो सकता है। डिवाइस को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mah की बैटरी मिलेगी।