Move to Jagran APP

Poco ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G Smartphone, प्राइस जानकर तुरंत बना लेंगे खरीदने का प्लान

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने भारतीय बाजार में अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन पेश किया है। Poco M6 5G को 8799 रुपये में पेश किया गया है। Poco के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। आप इसे बेस वेरिएंट के अलावा 6GB रैम+128GB स्टोरेज 8GB रैम+256GB स्टोरेज विकल्प के साथ खरीद सकते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Thu, 07 Mar 2024 06:44 PM (IST)
Hero Image
Poco ने सबसे सस्ता 5G Smartphone लॉन्च किया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने भारतीय बाजार में अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी की ओर से Airtel के साथ साझेदारी में Poco M6 5G को 8,799 रुपये में पेश किया गया है। आइए, इस Smartphone के बारे में जान लेते हैं।

वेरिएंट और कलर ऑप्शन 

Poco के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। आप इसे बेस वेरिएंट के अलावा 6GB रैम+128GB स्टोरेज, 8GB रैम+256GB स्टोरेज विकल्प के साथ खरीद सकते हैं। डिवाइस को गैलेक्टिक ब्लैक और ओरियन ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा। 

स्पेसिफिकेशन 

प्रोसेसर- बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम- इसमें एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। कंपनी तीन साल तक के सिक्योरिटी अपडेट और दो साल के एंड्रॉइड अपडेट देने का वादा किया है।

डिस्प्ले- 6.74 इंच की डिस्प्ले के साथ लाया गया ये फोन 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

बैटरी- फोन को पावर देने के लिए 18 वॉट की तेज चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है।

कैमरा- फोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा है। सेल्फी के दीवानों के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी- फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ v5.3, वाई-फाई और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Elections में AI के मिस यूज का खतरा! OpenAI और Microsoft से बनाई जा सकती हैं फेक इमेज