अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकता है Poco M5 4G, यहां जानें संभावित फीचर्स
खबर आ रही है कि पोको अपने नए स्मार्टफोन Poco M5 4G को जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी। यह Poco M4 सीरीज की सक्सेसर है। इसमें आपको 6.58-इंच की FHD+ डिस्प्ले होने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने इस फोन के लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 23 Aug 2022 04:05 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। पोको अगले महीने की शुरुआत में भारत में Poco M5 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नया पोको M-सीरीज स्मार्टफोन मीडियाटेक G99 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Poco M5 4G की भारत में कीमत 15,000 रुपये से कम होगी। हालांकि, यह कीमत इस फोन के बेस मॉडल के लिए हो सकता है । वहीं फोन के 128GB वेरिएंट की कीमत 15,000 रुपये से अधिक हो सकती है।
Poco M5 4G के संभावित स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Poco M5 4G के 6.58-इंच FHD + डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है, जो कि इस कैटेगरी में काफी बड़ा ऑप्शन है। इसके अलावा में इस फोन में AMOLED पैनल के बजाय,हाई रिफ्रेश रेट वाला LCD पैनल मिल सकता है। रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि स्मार्टफोन युवा और बुढ़े दोनों कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 12 OS, सिक्योरिटी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.0 और कम से कम 6 जीबी रैम ऑप्शन मिलता हैं। बता दें कि Poco M5 4G में MediaTek G99 प्रोसेसर दिया जाएगा।
चिपसेट निर्माता, मीडियाटेक, का दावा है कि G99 को किफायती स्मार्टफोन पर गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह 6nm प्रोसेस पर आधारित है और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर को UFS 2.2 और LPDDR4X रैम टेक सपोर्ट भी मिलता है।
बता दें कि पोको पहले से ही देश में किफायती ऑप्शंस का एक ग्रुप देता है। कंपनी पहले से ही Poco M सीरीज के तहत दो डिवाइस ऑफर करती है। जिसमें Poco M4 5G, जिसकी की कीमत 10,999 रुपये है, वहीं प्रो वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।