Move to Jagran APP

Poco M6 5G: पावरफुल प्रोसेसर के साथ इस दिन लॉन्च होगा पोको का स्मार्टफोन, जानें क्या मिलेंगे स्पेसिफिकेशन

Poco M6 5G स्मार्टफोन 22 दिसंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। फ्लिपकार्ट पर इसका एक लैंडिंग पेज लाइव हुआ है। पेज पर इस फोन से संबधित कई जानकारी मिली हैं। यह फोन Redmi 13C 5G का रिब्रांड वर्जन होगा। यह बजट सेगमेंट का फोन हो सकता है। इस अपकमिंग फोन में क्या स्पेक्स और फीचर मिलेंगे। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Tue, 19 Dec 2023 01:51 PM (IST)
Hero Image
यह फोन 22 दिसबंर को लॉन्च किया जाएगा
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Poco की तरफ से आधिकारिक तौर पर Poco M6 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया गया है। इस अपकमिंग फोन को 22 दिसबंर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन Redmi 13C 5G का रिब्रांड वर्जन होगा। पोको के इस अपकमिंग फोन में क्या स्पेसिफिकेशन्स और फीचर मिलेंगे। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

फ्लिपकार्ट लाइव हुआ लैंडिंग पेज

अपकमिंग Poco M6 5G फोन का लैंडिंग पेज कुछ दिनों पहले ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुका है। इस पेज में फोन की लॉन्च डेट और दूसरी जानकारी के बारे में बताया गया है। यह फोन 22 दिसबंर को 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।

प्रोसेसर और स्टोरेज

  • पोको के इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलेगा।
  • इसमें 8 जीबी रैम के 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
  • स्मार्टफोन MIUI 14 पर आधारित एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।  
ये भी पढ़ें- Smartphone चार्जिंग के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो बैटरी को होगा भारी नुकसान

कैमरा और बैटरी की डिटेल

  • पोको एम6 5जी में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

  • बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक डेप्थ सेंसर मिलेगा।

डिस्प्ले और अन्य खूबियां

  • पोको के अपकमिंग फोन में 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट वाली 6.74 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा। 
  • इसके साथ ही फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।
  • चार्जिंग और कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा। 
ये भी पढ़ें- MediaTek Dimensity के पावरफुल चिपसेट के साथ आ रहा Lava Storm 5G, इन फीचर्स के साथ मार्केट में मचा सकता है धमाल

क्या होगी कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पोको का अपकमिंग बजट सेग्मेंट में लॉन्च किया जाएगा। Poco M6 5G को भारतीय बाजार में 10 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। जैसा कि पहले से मालूम है यह फोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।