POCO Pods TWS ईयरबड्स इस दिन होगा लॉन्च, IPX4 रेटिंग के साथ मिलेगा 30 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक
POCO Pods TWS ईयरबड्स 28 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाले हैं। यह देश में कंपनी का पहला TWS ईयरबड्स लॉन्च होगा। POCO Pods TWS ईयरबड्स की कीमत 1500 रुपये से 2000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है। पोको ने खुलासा किया है कि देश में उसके पहले ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में 12 मिमी अतिरिक्त बास ड्राइवर होंगे। ईयरबड्स Google फास्ट पेयर टेक्नोलॉजी के साथ आएंगे।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Thu, 27 Jul 2023 05:31 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। POCO एक पांच साल पुराना ब्रांड है जो भारत में एक घरेलू नाम बन गया है लेकिन इसका कारोबार केवल स्मार्टफोन तक ही सीमित है। इसने पिछले साल ग्लोबल मार्केट में पोको वॉच स्मार्टवॉच और पोको बड्स प्रो जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स लॉन्च किए लेकिन उन्हें कभी भारत नहीं लाया। इसमें जल्द ही बदलाव की उम्मीद है क्योंकि अफवाह है कि POCO अब भारत में TWS ईयरबड्स लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे अगले हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है।
Poco Pods ईयरबड्स की कीमत
एक रिपोर्ट से पता चला है कि POCO Pods TWS ईयरबड्स 28 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाले हैं। यह देश में कंपनी का पहला TWS ईयरबड्स लॉन्च होगा क्योंकि इसने अभी तक केवल स्मार्टफोन ही जारी किए हैं। POCO Pods TWS ईयरबड्स की कीमत 1,500 रुपये से 2,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि POCO पॉड्स को संभवतः Redmi बड्स 4 एक्टिव का नाम दिया जाएगा। लीक हुए POCO पॉड्स रेंडर में रेडमी पॉड्स से काफी मिलता-जुलता डिजाइन दिखाया गया है।
Poco Pods ईयरबड्स की स्पेसिफिकेशन
पोको ने खुलासा किया है कि देश में उसके पहले ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में 12 मिमी अतिरिक्त बास ड्राइवर होंगे। ईयरबड्स ब्लूटूथ वर्जन 5.3 को सपोर्ट करेंगे और Google फास्ट पेयर टेक्नोलॉजी के साथ आएंगे। अभी तक लॉन्च होने वाला पोको पॉड्स 60ms लो लेटेंसी मोड को सपोर्ट करेगा और एनवायर्नमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) के साथ आएगा। इसका मतलब है कि ईयरबड आसपास के नॉइज़ को कम करेगा जिससे आप आसानी से कॉल कर सकेंगे।Poco Pods ईयरबड्स के फीचर्स
पोको पॉड्स आसान टच कंट्रोल प्रदान करेगा जिसका इस्तेमाल कॉल का रिप्लाई देने, म्यूजिक को कंट्रोल करने और गेमिंग मोड को एक्टिव करने के लिए भी किया जा सकता है। ट्रू वायरलेस ईयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आएंगे जो उन्हें धूल और छींटे प्रतिरोधी बना देगा। कंपनी का यह भी दावा है कि ईयरबड्स 30 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक दे सकते हैं। पोको पॉड्स ट्रू वायरलेस ईयरबड दो कलर ऑप्शन - काले और पीले में आएंगे और फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।