Move to Jagran APP

Poco की नई तैयारी पड़ सकती है सब पर भारी, सबसे सस्ते 5G Smartphone की होने जा रही जल्द मार्केट में एंट्री

पोको अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया बजट स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। दरअसल कंपनी के इंडिया हेड ने भारतीय ग्राहकों के लिए नया फोन लाने की हिंट दी है। पोको के अपकमिंग फोन को लेकर मिली हिंट के मुताबिक नया फोन अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा। दरअसल कंपनी हेड ने पोको एयरटेल की पार्टनरशिप को लेकर अपडेट जारी किया है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 06 Mar 2024 04:23 PM (IST)
Hero Image
Poco की नई तैयारी पड़ सकती है सब पर भारी, जल्द आ रहा एक तगड़ा स्मार्टफोन (प्रतिकात्मक इमेज)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पोको अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया बजट स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। दरअसल, कंपनी के इंडिया हेड ने भारतीय ग्राहकों के लिए नया फोन लाने की हिंट दी है।

पोको के अपकमिंग फोन को लेकर मिली हिंट के मुताबिक, नया फोन अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा।

पोको इंडिया हेड ने दी नए फोन की हिंट

पोको इंडिया के हेड हिमांशु टंडन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल ने एक नया पोस्ट शेयर किया है। हिमांशु टंडन ने अपने एक्स हैंडल पर POCO X Airtel पार्टनरशिप को लेकर जानकारी दी है।

पोको इंडिया हेड के इस पोस्ट पर एक एक्स हैंडल यूजर ने पूछा पोको Neo series में नया फोन आ रहा है या F6 series में फोन आ रहा है।

इस पर हिमांशु टंडन का जवाब आता है कि यह पुराने फोन का एयरटेल वर्जन नहीं होगा, बल्कि पोको की नई पेशकश एक सस्ता 5G फोन होगा।

ये भी पढ़ेंः Redmi Note 13 Pro vs Nothing Phone 2a: 25 हजार रुपये तक के बजट में कौन-सा फोन है बेस्ट, चेक करें दोनों में अंतर

पोको एयरटेल की साझेदारी से क्या मिलेगा फायदा

मालूम हो कि चीनी ब्रांड पोको ने एयरटेल के साथ पार्टनरशिप में POCO C51 मॉडल को दोबारा लॉन्च किया था।

दोनों कंपनियों की इस साझेदारी के साथ एयरटेल यूजर्स के लिए कुछ खास प्लान लाए गए थे। फोन की खरीदारी करने वाले यूजर्स को एयरटेल स्पेशल बेनेफिट ऑफर किये जा रहे थे।

ये भी पढ़ेंः Realme 12 5G: रियलमी ने लॉन्च किए दो सस्ते 5G Smartphone, चेक करें कीमत और खूबियां