Poco की नई तैयारी पड़ सकती है सब पर भारी, सबसे सस्ते 5G Smartphone की होने जा रही जल्द मार्केट में एंट्री
पोको अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया बजट स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। दरअसल कंपनी के इंडिया हेड ने भारतीय ग्राहकों के लिए नया फोन लाने की हिंट दी है। पोको के अपकमिंग फोन को लेकर मिली हिंट के मुताबिक नया फोन अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा। दरअसल कंपनी हेड ने पोको एयरटेल की पार्टनरशिप को लेकर अपडेट जारी किया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पोको अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया बजट स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। दरअसल, कंपनी के इंडिया हेड ने भारतीय ग्राहकों के लिए नया फोन लाने की हिंट दी है।
पोको के अपकमिंग फोन को लेकर मिली हिंट के मुताबिक, नया फोन अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा।
पोको इंडिया हेड ने दी नए फोन की हिंट
पोको इंडिया के हेड हिमांशु टंडन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल ने एक नया पोस्ट शेयर किया है। हिमांशु टंडन ने अपने एक्स हैंडल पर POCO X Airtel पार्टनरशिप को लेकर जानकारी दी है।'POCO X Airtel' another partnership! Coming soon!#5GRevolution #5GDisruption #5G
— Himanshu Tandon (@Himanshu_POCO) March 5, 2024
पोको इंडिया हेड के इस पोस्ट पर एक एक्स हैंडल यूजर ने पूछा पोको Neo series में नया फोन आ रहा है या F6 series में फोन आ रहा है।
इस पर हिमांशु टंडन का जवाब आता है कि यह पुराने फोन का एयरटेल वर्जन नहीं होगा, बल्कि पोको की नई पेशकश एक सस्ता 5G फोन होगा।POCO Neo series or F6 series 👀?
— TECHYVERSE (@_Ameer_010) March 5, 2024
ये भी पढ़ेंः Redmi Note 13 Pro vs Nothing Phone 2a: 25 हजार रुपये तक के बजट में कौन-सा फोन है बेस्ट, चेक करें दोनों में अंतर