Move to Jagran APP

Poco X5 5G: पोको का नया फोन 5,000 MAH बैटरी और 67 W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ हो सकता है लांच

Poco X5 5G पोको एक नए 5G स्मार्टफोन Poco X5 5G को लांच करने में जुटी हुई है। कंपनी इस फोन को जल्द ही लांच कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के जरिये फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी भी मिली है। जानिए इनके बारे में।

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sat, 26 Nov 2022 10:55 AM (IST)
Hero Image
Poco smartphone photo credit- jagran file photo
नई दिल्ली,टेक डेस्क। चीनी कंपनी Poco एक ओर जहां भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco C50 को इसी महीने लांच करने जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर कंपनी एक और स्मार्टफोन Poco X5 5G को भी लांच करने की तैयारी में लगी हुई है।

पोको C50 के बाद X5 5G को भी जल्द लांच कर सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि रिपोर्ट अनुसार इस फोन को BIS (Bureau of India Standards) से तो पहले ही अनुमति मिल चुकी है लेकिन अब इस फोन को IMDA डेटाबेस पर भी देखा गया है। इन सबसे लगता है कि कंपनी इस फोन को इसी साल या अगले साल के शुरू में लांच कर सकती है

Poco X5 5G के संभावित फीचर्स

  • प्रोसेसर- Poco X5 5G में Qualcomm Snapdragon 765G या Snapdragon 778G+ प्रोसेसर हो सकता है।
  • डिस्प्ले - इस फोन में भी 6.67 इंच की स्क्रीन से IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
  • कैमरा – इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिल सकता है। कंपनी इस सेटअप में 64 MP का मेन बैक कैमरा, 13 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा, 5 MP का तीसरा कैमरा और 2 MP का चौथा कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ मिल सकता है। फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा लगा हो सकता है।
  • रैम - इस फोन में 6 GB की रैम और 128 GB की मेमोरी मिल सकती है।
  • बैटरी- इस फोन में 5,000 MAH की बैटरी लगी हो सकती है। कंपनी फोन में 67 W की फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर दे सकती है।
  • नेटवर्क - यह फोन 5G नेटवर्क के साथ आएगा।
  • अन्य फीचर्स- पोको के इस फोन में ब्लूटूथ, वाई फाई, डुअल सिम,फिंगर प्रिंट सेंसर जैसे सभी फीचर्स के होने की उम्मीद हैं।

Poco C50 के संभावित फीचर्स

  • डिस्प्ले- इस फोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले मिल सकता है।
  • प्रोसेसर- इस फोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर लगा हो सकता है।
  • ओएस- यह फोन Android 12 गो एडिशन के साथ पेश किया जा सकता है।
  • कैमरा- यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें 8 MP का मेन बैक कैमरा और दूसरा डेप्थ कैमरा लगा हो सकता है। तो वहीं वीडियो कॉल के लिए फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
  • बैटरी- इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी मिल सकती है। इसके साथ ही फोन में 10W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया जा सकता है।
  • नेटवर्क- यह फोन 5G की जगह 4G नेटवर्क के साथ लांच हो सकता है।
  • अन्य फीचर्स- इस फोन में डुअल सिम, 3.5 mm जैक, ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे सभी फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- Tecno Phantom X2 इस दिन होने जा रहा है लांच, कंपनी ने खुद घोषणा कर दी जानकारी