POCO X6 5G स्मार्टफोन की कीमतों में हुई कटौती, सस्ते दाम में खरीदने का सुनहरा मौका
पोको का फोन खरीदने वालों के पास सुनहरा मौका है। POCO X6 5G के 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल जिसे जनवरी में 24999 रुपये में लॉन्च किया गया था वर्तमान में अमेजन पर 21999 रुपये में बिक रहा है। कीमत में कमी के अलावा Amazon उन ग्राहकों को 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दे रहा है जिनके पास ICICI या HDFC बैंक कार्ड है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इस साल की शुरुआत में POCO ने भारत में POCO X6 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जो स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट और हाई-रिजॉल्यूशन AMOLED डिस्प्ले से लैस है। 8GB+256 GB वेरिएंट की कीमत हाल ही में कम हुई थी।
जिससे प्रभावी शुरुआती कीमत सिर्फ 17,999 रुपये रह गई। ब्रांड ने अब 12GB+ 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत में काफी कमी की है। जिसके बाद फोन सस्ती कीमत में खरीदा जा सकता है।
POCO X6 5G ऑफर
स्मार्टफोन के12GB+512GB स्टोरेज मॉडल जिसे जनवरी में 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, वर्तमान में अमेजन पर 21,999 रुपये में बिक रहा है। कीमत में कमी के अलावा Amazon उन ग्राहकों को 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दे रहा है, जिनके पास ICICI या HDFC बैंक कार्ड है। जिससे डिवाइस की प्रभावी कीमत 20,999 रुपये हो जाती है।8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए भी इसी तरह के ऑफर उपलब्ध हैं, जिससे उनकी कीमतें क्रमशः 21,999 रुपये और 23,999 रुपये से घटकर 17,999 रुपये और 18,999 रुपये (प्रभावी) हो गई हैं।
POCO X6 5G स्पेसिफिकेशन
फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन (1220 x 2712 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट वाली 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया था।स्मार्टफोन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन भी मिला हुआ है। फोन IP54-रेटेड चेसिस के साथ आता है। X6 को तीन Android OS अपग्रेड और चार साल के सुरक्षा पैच अपडेट प्राप्त होने की उम्मीद है।
यह Android 13 पर आधारित MIUI 14 के साथ आता है और जल्द ही HyperOS अपग्रेड प्राप्त होने की उम्मीद है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट, LPDDR4x रैम, UFS 2.2 स्टोरेज और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,100mAh की बैटरी है।फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा और रियर कैमरा सेटअप में OIS के साथ 64MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है।ये भी पढ़ें- Childrens Screen Time: ज्यादा फोन चलाने से बच्चों को होते हैं खतरनाक नुकसान, लत लगना बड़ी परेशानी