लॉन्च से पहले सामने आई Poco X6 सीरीज की प्री-बुकिंग डिटेल्स , यहां पढ़ें पूरी जानकारी
पोको आज अपनी मिड रेंज सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। हम poco X6 सीरीज की बात कर रहे हैं जिसमें दो डिवाइस शामिल है। इन डिवाइस को आज यानी 11 जनवरी को 530 बजे लॉन्च किया जाना है। बता दें कि कंपनी ने इन डिवाइस की प्री-बुकिंग की घोषणा कर दी है। आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Poco X6 सीरीज को आज यानी 11 जनवरी को भारत में ल़ॉन्च किया जा रहा है। इस सीरीज में आपको दो डिवाइस दिए जा रहे है। कंपनी भारत में Poco X6 और Poco X6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। ये लॉन्च इवेंट आज, 11 जनवरी को शाम 5.30 बजे आयोजित किया जाएगा।
लोगों के उत्साह को बनाए रखने के लिए कंपनी ने इसके प्री-बुकिंग से जुड़ी जानकारियों की भी घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया है कि स्मार्टफोन विशेष रूप से फ्लिपकार्ट के माध्यम खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कब कर सकते हैं बुकिंग
कंपनी आज सेल की तारीख की घोषणा लॉन्च इवेंट में करेगी। पोको X6 सीरीज आज शाम 8 बजे से फ्लिपकार्ट के माध्यम से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी।पोको X6 की कीमत की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत लगभग 18,000 रुपये से शुरू होगी। वहीं 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले POCO X6 Pro की कीमत लगभग 30,000 रुपये हो सकती है।POCO X6 को तीन कलर ऑप्शन- काले, नीले और सफेद में और पोको X6 प्रो 5Gको भी 3 कलर ऑप्शन- काले, ग्रे और पीले में पेश करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें - POCO X6 Series Launch: 12GB रैम और 64MP कैमरा वाली Poco की ये धमाकेदार सीरीज आज होगी लॉन्च, यहां जानें जरूरी डिटेल्स