Move to Jagran APP

लॉन्च से पहले सामने आई Poco X6 सीरीज की प्री-बुकिंग डिटेल्स , यहां पढ़ें पूरी जानकारी

पोको आज अपनी मिड रेंज सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। हम poco X6 सीरीज की बात कर रहे हैं जिसमें दो डिवाइस शामिल है। इन डिवाइस को आज यानी 11 जनवरी को 530 बजे लॉन्च किया जाना है। बता दें कि कंपनी ने इन डिवाइस की प्री-बुकिंग की घोषणा कर दी है। आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 11 Jan 2024 03:20 PM (IST)
Hero Image
Poco X6 and poco X6 pro की जल्द शुरू होगी प्री- बुकिंग
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Poco X6 सीरीज को आज यानी 11 जनवरी को भारत में ल़ॉन्च किया जा रहा है। इस सीरीज में आपको दो डिवाइस दिए जा रहे है। कंपनी भारत में Poco X6 और Poco X6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। ये लॉन्च इवेंट आज, 11 जनवरी को शाम 5.30 बजे आयोजित किया जाएगा।

लोगों के उत्साह को बनाए रखने के लिए कंपनी ने इसके प्री-बुकिंग से जुड़ी जानकारियों की भी घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया है कि स्मार्टफोन विशेष रूप से फ्लिपकार्ट के माध्यम खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

कब कर सकते हैं बुकिंग

कंपनी आज सेल की तारीख की घोषणा लॉन्च इवेंट में करेगी। पोको X6 सीरीज आज शाम 8 बजे से फ्लिपकार्ट के माध्यम से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी।

पोको X6 की कीमत की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत लगभग 18,000 रुपये से शुरू होगी। वहीं 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले POCO X6 Pro की कीमत लगभग 30,000 रुपये हो सकती है।

POCO X6 को तीन कलर ऑप्शन- काले, नीले और सफेद में और पोको X6 प्रो 5Gको भी 3 कलर ऑप्शन- काले, ग्रे और पीले में पेश करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें - POCO X6 Series Launch: 12GB रैम और 64MP कैमरा वाली Poco की ये धमाकेदार सीरीज आज होगी लॉन्च, यहां जानें जरूरी डिटेल्स

Poco X6 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- पोको X6 में 6.67-इंच AMOLED 1.5K LTPS डिस्प्ले मिल सकता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा जा सकता है।

प्रोसेसर- X6 में आपको स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है, जिसे LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा।

वहीं पोको X6 प्रो के मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद है।

कैमरा- X6 स्मार्टफोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर, 13 MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 MP एक्स्ट्रा यूनिट शामिल है।

X6 प्रो में आपको OIS के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर मिलता है।

बैटरी- इसमें 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें- 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुए Samsung के दो डिवाइस, मिलेगा बेहतर रियर कैमरा और बड़ा डिस्प्ले,यहा जानें जरुरी डिटेल