गेमिंग के शौकीनों के लिए POCO ला रहा तगड़ा फोन, 16GB रैम के साथ मिलेगा 64MP कैमरा; जानें कीमत
POCO X6 Series Launch Date POCO X6 को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर मॉडल नंबर 23122PCD1G के साथ देखा गया है। गीकबेंच पर POCO X6 ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1013 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 2865 स्कोर हासिल किए हैं। POCO X6 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। POCO X6 को 16GB तक रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज होगी।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 03 Dec 2023 03:15 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पोको अपने गेमिंग फोन के लिए जाना जाता है। अब कंपनी बहुत जल्द अपना नया स्मार्टफोन POCO X6 सीरीज पेश करने वाली है। रिपोर्ट की माने तो इस सीरीज में कंपनी दो फोन - POCO X6 और POCO X6 Pro लॉन्च करेगी।
दोनों फोन पहले ही बीआईएस और आईएमडीए प्रमाणन वेबसाइटों पर देखे जा चुके हैं। POCO X6 को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर मॉडल नंबर 23122PCD1G के साथ देखा गया है। यह मॉडल नंबर POCO X6 से जुड़ा है। आइए आपको लॉन्च होने वाले नए फोन के बारे में आपको डिटेल से बताते हैं।
POCO X6 के संभावित स्पेसिफिकेशन
लिस्टिंग की माने तो स्मार्टफोन में 2.40GHz की अधिकतम CPU क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट दिया जा सकता है। इसका कोडनेम 'गार्नेट' भी है, जिससे पता चलता है कि POCO X6 एक रीब्रांडेड रेडमी नोट 13 प्रो होगा क्योंकि इस फोन का भी यही कोडनेम है।
ये भी पढ़ें: BGMI 2.9 Update में प्लेयर्स को मिला बहुत कुछ खास, चेक करें अपडेट की पूरी डिटेल
गीकबेंच पर, POCO X6 ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1,013 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,865 स्कोर हासिल किए हैं। POCO X6 Pro को अभी चीन में लॉन्च हुए Redmi K70e के रीब्रांडेड रूप में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
POCO X6 के संभावित फीचर्स
- डिस्प्ले: POCO X6 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है।
- प्रोसेसर: स्मार्टफोन संभवतः क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 SoC चिपसेट से लैस होगा।
- रैम और स्टोरेज: POCO X6 को 16GB तक रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
- कैमरा: इसमें OIS के साथ 200MP सैमसंग ISOCELL HP3 सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर हो सकता है। सेल्फी के लिए, POCO X6 में 16MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
- बैटरी, चार्जिंग: हम POCO X6 में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,100mAh की बैटरी देख सकते हैं।
- सॉफ्टवेयर: सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर, POCO X6 एंड्रॉइड 13-बेस्ड MIUI 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चला सकता है।