Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

POCO X6 Neo: 108MP कैमरा और स्टायलिश डिजाइन वाले स्मार्टफोन की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, फ्लिपकार्ट पर होगी बिक्री

POCO का अपकमिंग स्मार्टफोन 13 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए फ्लिपकार्ट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है। जहां इसके डिजाइन की झलक साफतौर पर देखने को मिलती है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर मिल सकता है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 09 Mar 2024 03:20 PM (IST)
Hero Image
POCO X6 Neo लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुकी है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पोको जल्द भारत में एक नया स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। अपकमिंग फोन को लेकर लंबे समय से अपडेट आ रहे थे। लेकिन अब POCO X6 Neo की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। साथ ही ये भी पता चला है कि ये फोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी सभी डिटेल पोको इंडिया के X हैंडल पर दी गई है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

POCO X6 Neo की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म

POCO X6 Neo - #SleekNSxy

Launching on 13th March,12:00 PM on @Flipkart

Know More👉https://t.co/07W9qvZSye#POCOX6Neo #SleekNSxy #POCOIndia #POCO #MadeOfMad #Flipkart pic.twitter.com/odYmfs6bcn— POCO India (@IndiaPOCO) March 9, 2024

पोको का अपकमिंग स्मार्टफोन 13 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की लॉन्च के साथ I'm Sxy and I know it! की टैगलाइन भी दी गई है। इसके लिए फ्लिपकार्ट (Flipkart)पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है। जहां डिजाइन की झलक साफतौर पर देखने को मिलती है।

108MP का होगा कैमरा

यह फोन फ्लैट एजस और लंबे रेक्टैंग्यूलर कैमरा मॉड्यूल के साख आएगा। बैक पैनल पर एलईडी लाइट के साथ 108MP के प्राइमरी कैमरे वाली यूनिट इसमें होगी। जबकि फ्रंट की बात करें तो POCO X6 Neo में सेंटर अलाइन पंच होल कटआउट डिस्प्ले देखने को मिलेगा। टीज हुई तस्वीरों से पता चलता है कि डिवाइस 7.69एमएम एक्स्ट्रा थिन बॉडी के साथ आएगा।

गीकबेंच पर हो चुकी है लिस्टिंग

अपकमिंग हैंडसेट को 2312FRAFDI मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर भी लिस्ट किया जा चुका है। इसके मदरबॉर्ड में 2GHz पर 6 कोर और 2.40GHz पर 2 कोर देखने को मिले हैं। इससे संकेत मिलता है कि फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर दिया जाएगा। जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 14 ओएस पर रन करेगा।

ये भी पढ़ें- Apple MacBook Air M3 के लिए शुरू हुई सेल, जानिए कीमत और ऑफर्स की डिटेल