Budget Smartwatch से कितनी अलग होती है प्रीमियम स्मार्टवॉच, कीमत से लेकर फीचर तक क्या है दोनों में अंतर
प्रीमियम स्मार्टवॉच जैसे नाम से लगता है कि ये स्मार्टवॉच काफी प्रीमियम होती हैं इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है। प्रीमियम स्मार्टवॉच की कीमत 10 हजार रुपये से शुरू होती है। आइए जानते हैं बजट स्मार्टवॉच से कितनी अलग होती है प्रीमियम स्मार्टवॉच (फाइल फोटो जागरण)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 31 Mar 2023 03:53 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मार्केट में स्मार्टवॉच की बड़ी रेंज देखने को मिलती है। कम कीमत से लेकर बजार में महंगी स्मार्टवॉच मौजूद हैं। कंपनिया लगातार नए-नए स्मार्टवॉच को बाजार में उतार रही हैं। पिछले हफ्ते कई कंपनियों ने अपने प्रीमियम स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है।
अब सबसे बड़ा सवाल ये आता है कि जो कंपनी ये दवा कर रही है कि उसकी वॉच प्रीमियम है तो इसके पैमाने क्या हैं। हम किस आधार पर बजट स्मार्टवॉच और प्रीमियम स्मार्टवॉच के बीच के अंतर को समझ सकते हैं। क्या बजट और प्रीमियम स्मार्टवॉच में ज्यादा अंतर होता है या सिर्फ कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। आज हम आपके सारे सवालों के जवाब देने वाले हैं।
क्या होती है बजट स्मार्टवॉच
बजट स्मार्टवॉच को हम ऐसे बोल सकते हैं कि जिसकी कीमत एक आम यूजर के लिए पॉकेट फ्रेंडली हो। यानी 1 हजार से लेकर 3 हजार रुपये तक की प्राइस रेंज में आने वाली स्मार्टवॉच एक बजट स्मार्टवॉच कहलाती है। इन स्मार्टवॉच को एक आम यूजर भी खरीद लेता है। इन स्मार्टवॉच को खरीदने से पहले यूजर इसका डिजाइन और बैटरी बैकअप देखता है।इन स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, स्पोर्ट मोड, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर जैसे फीचर देखने को मिलता है। बजट स्मार्टवॉच की बिल्ड क्वालिटी भी ठीक- ठाक होती है। हेल्थ के मामले में बजट स्मार्टवॉच पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल होता है। बजट स्मार्टवॉच से मेजर किये गए हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन बिलकुल सही हो ये पॉसिबल नहीं है।
क्या होती हैं प्रीमियम स्मार्टवॉच
प्रीमियम स्मार्टवॉच जैसे नाम से लगता है कि ये स्मार्टवॉच काफी प्रीमियम होती हैं, इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है। प्रीमियम स्मार्टवॉच की कीमत 10 हजार रुपये से शुरू होती है। प्रीमियम स्मार्टवॉच की बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी होती है। प्रीमियम स्मार्टवॉच में हेल्थ फीचर को काफी ज्यादा ध्यान में रखकर बनाया जाता है। उदाहरण के लिए हम एपल की स्मार्टवॉच को ले सकते हैं।एपल की स्मार्टवॉच काफी ज्यादा प्रीमियम होती है। एपल वॉच में हेल्थ फीचर अच्छे तरीके से काम करता है जिसका उदाहरण हमने कई बार देखा है। कई ऐसे केस सामने आये हैं, जिसमे एपल स्मार्टवॉच ने कई लोगों की जान को बचाया है। एपल की स्मार्टवॉच हार्ट रेट बहुत ज्यादा या बहुत कम होने पर पहले अलर्ट कर देता है, ताकि समय रहते इंसान को हॉस्पिटल ले जाया जा सके और उसकी जान बच सके।