इंतजार खत्म! शुरू हो गई Samsung Galaxy S23 सीरीज की प्री-बुकिंग, ऐसे कर सकेंगे ऑर्डर
Samsung ने अपने यूजर्स के लिए प्री-रिजर्वेशन की सुविधा को पेश किया है जिसकी मदद से यूजर्स गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 में पेश किए जाने वाले डिवाइस पर पहले पकड़ बनाने का मौका मिलेगा। कंपनी अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 12 Jan 2023 05:11 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक टेस्क। Samsung ने हाल ही में अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2023 की तारिख और समय की जानकारी दी है। ये इवेंट 1 फरवरी 2023 को होने जा रहा है, जो कंपनी के कई बेहतरीन गैजेट गवाह बनेगा। इसमें सैमसंग की बहुप्रतिक्षित Samsung Galaxy S23 सीरीज भी शामिल है। बता दें कि कंपनी ने एक प्री-रिजर्वेशन प्रोग्राम शुरू किया है, जो कई फायदों के साथ आता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज का प्री-ऑर्डर
सैमसंग ने गुरुवार यानी 12 जनवरी को घोषणा की कि उसकी आगामी फ्लैगशिप सीरीज गैलेक्सी S23 के लिए प्री-रिजर्वेशन भारत में शुरू हो गया है। टेक जाइंट ने बताया कि कस्टमर्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स, अमेजन और प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर 1,999 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके नई गैलेक्सी एस सीरीज को प्री-रिजर्व कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Galaxy Unpacked 2023 की तारीख आई सामने, इवेंट में लॉन्च हो सकती Samsung की ये फ्लैगशिप सीरीज