Move to Jagran APP

इतनी हो सकती है iPhone 15 Ultra की कीमत, मिलेगी टाइटेनियम बॉडी और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट

iPhone 15 के लॉन्च होने की खबर काफी चर्चा में है। अभी मिली लेटेस्ट जानकारी से पता चला है कि इस आईफोन में टाइटेनियम बॉडी के साथ USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा इसकी कीमत भी सामने आ गई है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 22 Nov 2022 06:04 PM (IST)
Hero Image
iPhone 15 Ultra price and specifications leaked PC- Representative Image
नई दिल्ली, टेक डेस्क। iPhone 15 Ultra के फीचर्स कुछ समय से इंटरनेट पर दिखाई दे रहे हैं। अभी आगामी iPhone के बारे में डिटेल लीक हो गए हैं। इंडस्ट्री इनसाइडर LeaksApplePro के एक लेटेस्ट ट्वीट से पता चलता है कि iPhone 15 Ultra निर्माण के लिए iPhone 14 Pro Max की तुलना में काफी अधिक खर्च होगा। हालांकि टिपस्टर ने सटीक कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि डिवाइस की कीमत क्या हो सकती है।

इतनी होगी iPhone 15 Ultra की कीमत

Apple iPhone 14 Pro Max का हाई-एंड मॉडल भारत में 1,099 डॉलर या 1,89,900 रुपये की कीमत के साथ आता है। ट्वीट में कहा गया है कि आईफोन 15 अल्ट्रा की कीमत आईफोन 14 प्रो मैक्स की तुलना में 'काफी अधिक' हो सकती है, जिसका मतलब है कि यह लगभग 2 लाख से अधिक हो सकती है।

यह भी पढ़ें- सितंबर में Reliance Jio ने जोड़े 7.24 लाख यूजर्स, 4.12 लाख के साथ दूसरे स्थान पर Airtel

iPhone 15 सीरीज के तहत आने वाला नया iPhone मॉडल Apple iPhone 15 Ultra होगा, जिसके iPhone 14 Pro Max की जगह लेने की बात कही जा रही है। अन्य मॉडल- iPhone 15, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Plus हो सकते हैं।

Apple iPhone 15 Ultra के संभावित फीचर्स

Apple iPhone 15 Ultra में प्रीमियम टाइटेनियम बॉडी होने की बात कही गई है। टाइटेनियम न केवल आने वाले ऐपल आईफोन 15 अल्ट्रा को एक प्रीमियम लुक देगा। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन को हल्का, मजबूत और स्टील की तुलना में ज्यादा खरोंच प्रतिरोधी भी बनाएगा। टाइटेनियम केस मौजूदा आईफोन्स में इस्तेमाल होने वाले मैटेरियल से 35 गुना ज्यादा महंगा होगा। कहा जाता है कि यह स्मार्टफोन डुअल फ्रंट कैमरे के साथ आता है, जो कि आईफोन में पहली बार देखा जाएगा।

iPhone 15 Ultra में मिलेगा USB-C चार्जिंग पोर्ट

Apple ने यूरोपीय संघ के फैसले के बाद iPhones के लिए USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट अपनाने की घोषणा की है। संभावना है कि USB-C को iPhone 15 सीरीज वाले iPhone में पेश किया जा सकता है। Apple iPhone 15 Pro और iPhone 15 Ultra में अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में अधिक रैम होने उम्मीद है। 

Apple iPhone 15 सीरीज में कंपनी के इन-हाउस 5G मॉडेम की सुविधा होने की उम्मीद थी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में पता चला है कि लेकिन अब, क्वालकॉम ने अगली पीढ़ी के अधिकांश आईफोन के लिए 5G मॉडम को पेश करना जारी रखेगी।

 यह भी पढ़ें- देश में बढ़ी डाटा डाउनलोडिंग की रफ्तार, 5G पर मिल रही इतने Mbps की स्पीड