Apple iPhone 14 Launch: iPhone 14 सीरीज के लॉन्च से पहले ही सस्ता हो गया iPhone 13, जानें क्या होगी नई कीमत
Apple कुछ ही घंटो में अपने नई आईफोन सीरीज iPhone 14 से पर्दा उठाएगा। कंपनी के इस नई सीरीज में बेहतर कैमरा प्रोसेसर चिप्स और या पिछले साल के मॉडल की तुलना बेहतर फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने अपने पहले के मॉडल की कीमत भी घटा दी है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Wed, 07 Sep 2022 09:17 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple की नई iPhone सीरीज के लॉन्च के पहले ही आईफोन 12 और 13 की कीमतों में काफी गिरावट आ गई है। हालांकि कंपनी हर नए मॉडल को लॉन्च करने के साथ अपने पुराने मॉडल की कीमत गिरा देता है। तो आइये जानते हैं इस बार आपको क्या फायदा हो रहा है।
भारत में ऐपल 'फार आउट' इवेंट में आईफोन 14 के मॉडल के लॉन्च से कुछ घंटे पहले आईफोन 13 (128 GB) की कीमत में लगभग 10,000 रुपये की गिरावट आई है। बता दें कि आईफोन 13 (128 GB) की असली कीमत 79,900 रुपये है। हालांकि, यह अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 69,999 रुपये में उपलब्ध है। इसी तरह iPhone 13 के 256GB और 512GB मॉडल की कीमतों में भी आपको काफी गिरावट देखने को मिल सकता है। कंपनी इन फोन्स को भारी डिस्काउंट रेट पर बेच रही है।
iPhone 13 की कीमत
अमेज़न पर, iPhone 13 (256 GB) की कीमत 89,900 रुपये से घटकर 76,900 रुपये हो गई है। जबकि 512 GB मॉडल की कीमत 1,09,900 रुपये से घटकर 99,990 कर दी गई है। अगर फ्लिपकार्ट की बात करें तो इसके 256 GB और 512 GB मॉडल की कीमत क्रमशः 79,900 रुपये और 99,999 रुपये हो गई है। इन दो मॉडलों की कीमतों में गिरावट की तुलना से यह भी पता चला है कि फ्लिपकार्ट कस्टमर्स को बेहतर डील दे रहा है।फ़ार आउट इवेंट का आगाज
अब से कुछ घंटों में, Apple iPhone 14 मॉडल की सीरीज का अनावरण करेगा, जो पुराने मॉडल्स से थोड़ा बेहतर कैमरा, प्रोसेसर चिप्स और, या पिछले साल के मॉडल की तुलना में अधिक कीमत के साथ आ सकता है। फ़ार आउट इवेंट भारत में रात 10.30 बजे से शुरू होगा। इस इवेंट में सीमित संख्या में लोग शामिल होंगे और इसका लाइव भी स्ट्रीम किया जाएगा। इस इवेंट को ऐपल की वेबसाइट, उसके यूट्यूब चैनल और ऐप पर भी देखा जा सकता है। इसके आलावा आईफोन यूजर्स इसे कंपनी की वेबसाइट - सफारी ब्राउजर पर देख सकते हैं।