Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Samsung ने Galaxy Z Fold 5, Z Flip 5, Tab S9 और Watch 6 series की कीमत से उठाया पर्दा, मिलेंगे कई ऑफर्स

Sasmung ने अपने अनपैक्ड इवेंट में दो फोल्डेबल के साथ Tab और Watch को लॉन्च किया है। इसमें Galaxy Z Fold 5और Galaxy Z Flip 5 के साथ Tab S9 series और गैलेक्सी Watch 6 series शामिल है। अब कंपनी ने भारत में इनकी कीमतों की जानकारी दे दी है। इसके अलावा कंपनी ने कुछ ऑफर्स की भी खुलासा किया है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 27 Jul 2023 11:43 AM (IST)
Hero Image
Samsung revealed the price of Galaxy Z Flip 5, Z Fold 5, Tab S9 series and Watch6 series in india

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने बीते बुधवार अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन किया था, जिसमें गैलेक्सी जेड फ्लिप 5और जेड फोल्ड 5 के साथ टैब S9 सीरीज और गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज को पेश किया था।

सैमसंग ने अब गैलेक्सी जेड फोल्ड 5, गैलेक्सी Z Flip 5, Galaxy Tab S9, Galaxy Tab S9+, Galaxy Tab S9 Utlra, Galaxy Watch 6 और Galaxy Watch 6 classic के लिए भारत में कीमत, प्री-ऑर्डर और उपलब्धता की जानकारी की घोषणा की है। आज हम आपको गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 में लॉन्च किए गए सभी उत्पादों की संपूर्ण भारत कीमत दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 5G और Z फ्लिप 5 की कीमत और ऑफर्स

गैलेक्सी Z फ्लिप 5 और गैलेक्सी Z फोल्ड 5 के लिए प्री-बुकिंग अब सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर लाइव है। कंज्यूमर्स सैमसंग लाइव पर प्री-बुकिंग भी कर सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये और 8GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 109,999 रुपये हैं।

वहीं गैलेक्सी Z फोल्ड 5 के 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 1,54,999 रुपये, 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 164,999 रुपये और 12GB + 1TB वेरिएंट की कीमत 184,999 रुपये रखी गई है।

गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और Z फ्लिप 5 के लिए प्रीबुक ऑफर्स

गैलेक्सी Z Flip 5 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 20000 रुपये का लाभ मिलेगा और गैलेक्सी Z फोल्ड 5 की प्री-बुकिंग करने वालों को 23000 रुपये का लाभ मिलेगा। इसके अलावा आपको 9 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का भी विकल्प दिया जाएगा।

27 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाले "सैमसंग लाइव" इवेंट के दौरान गैलेक्सी Z फ्लिप 5 और Z फोल्ड 5 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को Z Flip5 खरीदने पर 4,199 रुपये की रिंग के साथ सिलिकॉन केस और 6,299 रुपये की स्ट्रैप के साथ स्टैंडिंग केस का अलावा विशेष उपहार मिलेगा। आप लाइव कॉमर्स के दौरान डिवाइस को प्री-बुक करने का https://www.samsung.com/in/live-offers/ पर जा सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 सीरीज की कीमत, प्री-बुकिंग

गैलेक्सी टैब S9 सीरीज 27 जुलाई, 2023 को दोपहर से सैमसंग ऑनलाइन स्टोर https://www.samsung.com/in/tablets/galaxy-tab-s9/buy/ और अन्य सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

गैलेक्सी टैब S9 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये (वाई-फाई) और 85,999 रुपये (5G) रखी गई है। जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत 83,999 रुपये (वाई-फाई) और . 96,999 रुपये (5G) है।

गैलेक्सी टैब S9+ 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके वाई-फाई और 5G मॉडल की कीमत क्रमशः 90,999 रुपये और 1,04,999 रुपये है। गैलेक्सी टैब S9 अल्ट्रा मॉडल दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 1,08,999 रुपये (वाई-फाई) और 1,22,999 रुपये (5G) है। वहीं 512GB वेरिएंट की कीमत 1,19,999 रुपये (वाई-फाई) और 1,33,999 (5जी) रुपये है।

गैलेक्सी वॉच मॉडल की तरह, गैलेक्सी टैब S9 सीरीज के टैबलेट भी आज दोपहर 12:00 बजे सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और पार्टनर स्टोर्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। इनकी बिक्री 11 अगस्त से शुरू होगी।

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज की कीमत और ऑफर्स

भारत में, गैलेक्सी वॉच 6 ब्लूटूथ/वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ 40 मिमी डायल की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। इस बीच LTE कनेक्टिविटी के साथ 40 मिमी गैलेक्सी वॉच 6 की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है। दूसरी ओर, ब्लूटूथ/वाईफाई सपोर्ट वाली 44mm गैलेक्सी वॉच 6 की कीमत 32,999 रुपये में रखी घई है। जबकि 44mm में LTE वैरिएंट 36,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक के लिए, ब्लूटूथ/वाईफाई सपोर्ट वाले 43mm वैरिएंट की कीमत 36,999 रुपये और LTE वैरिएंट की कीमत 40,999 रुपयेस 47 मिमी डायल आकार में, ब्लूटूथ/वाईफाई वर्जन 39,999 रुपये पर अंकित है। जबकि LTE मॉडल की कीमत 43,999 रुपये है।

गैलेक्सी वॉच 6 तीन कलर ऑप्शन- गोल्ड, ग्रेफाइट और सिल्वर में उपलब्ध है। इस बीच, गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक ब्लैक और सिल्वर रंग मॉडल में आता है। भारत में घड़ियों के लिए प्री-ऑर्डर आज दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे। प्री-बुक करने वाले लोग 6,000 रुपये के कैशबैक के भी पात्र होंगे। इसके अलावा 4,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिल रहा है।