Move to Jagran APP

वॉट्सएप कॉल से प्राइवेसी लीक होने का खतरा, बचने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

WhatsApp पर अगर आप भी कॉलिंग फीचर का हम सभी इस्तेमाल करते हैं। वॉट्सऐप कॉलिंग ने जहां हमारी कई समस्या का हल किया है तो इसने प्राइवेसी की चिंताएं भी बढ़ा दी है। वॉट्सऐप कॉलिंग के जरिए आईपी एडरेस से समझौता होने का खतरा रहता है जिससे आपकी लोकेशन और दूसरी डिटेल्स लीक हो सकती हैं। इसके लिए आपको आईपी एडरेस प्रोटेक्ट करना होगा।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 24 Jun 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
वॉट्सऐप पर एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड रहते हैं कॉल-मैसेज

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp चैटिंग से चला सिलसिला अब ऑडियो और वीडियो कॉल तक पहुंच चुका है। हम सभी वॉट्सऐप के कॉलिंग फीचर को खूब इस्तेमाल करते हैं। मैसेजिंग एप वॉट्सऐप अपने प्राइवेसी के लिए खूब लोकप्रिय है। मैसेज, कॉल, इमेज हो या वीडियो सभी एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड रहते हैं। हालांकि अगर आप कॉलिंग फीचर इस्तेमाल करते हैं तो आपकी प्राइवेसी से समझौता हो सकता है।

वॉट्सऐप कॉल और प्राइवेसी

वॉट्सऐप पर अगर आप कॉलिंग फीचर इस्तेमाल करते हैं तो IP एडरेस के जरिए आपके लोकेशन और दूसरी डिटेल्स से समझौता हो सकता है। यहां हम आपको एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइसेस के लिए कुछ जरूरी टिप्स शेयर कर रहे हैं, जिससे आप अपनी आईपी एडरेस को सिक्योर कर सकते हैं।

अगर आप अपनी प्राइवेसी, सिक्योरिटी को लेकर चिंतित रहते हैं तो ये उपाय अपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं। नीचे बताए स्टेप की मदद से आप अपनी वॉट्सऐप कॉल को पहले ज्यादा सिक्योर कर सकते हैं।

एंड्रॉइड यूजर्स के लिए टिप्स

स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp ओपन करें।

स्टेप 2: अब तीन डॉट के आइकन पर क्लिक कर सेटिंग मैन्यू खोलें।

स्टेप 3: यहां आपको प्राइवेसी पर टैप करना है।

स्टेप 4: प्राइवेसी सेक्शन पर आपको एडवांस पर क्लिक करना है।

स्टेप 5: यहां आपको Protect IP एडरेस पर क्लिक करना है।

iOS यूजर्स के लिए

स्टेप 1: अपने आईफोन में WhatsApp ओपन करें।

स्टेप 2: आपको सेटिंग पर टैप करना है।

स्टेप 3: यहां प्राइवेसी में क्लिक कर आपको एडवांस पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: यहां अब आपको प्रोटेक्ट आईपी एडरेस कॉल के टॉगल को ऑन करना है।

यह भी पढ़ें: Vivo Y58 5G Launch: 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा वाला ये धांसू फोन हुआ लॉन्च, केवल 35 रुपये प्रतिदिन मेंं खरीद सकेंगे डिवाइस

वॉट्सऐप के मुताबिक, उसके प्लेटफॉर्म पर की गई सभी ग्रुप कॉल हमेशा वॉट्सऐप के सर्वर से रिले की जाती हैं। वॉट्सऐप के सर्वर से रिले की जाने वाली कॉल एंड टू एंड एनक्रिप्टेड होती हैं।

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G: MediaTek Dimensity 6300 दमदार प्रोसेसर के साथ आ रहा वीवो फोन, ऐसी होंगी खूबियां