pTron ने लॉन्च किए नए इयरबड्स, ENC सपोर्ट के साथ मिलेगा 60 घंटे का प्लेबैक टाइम
pTorn ने 900 रुपये से कम कीमत में एक नया इयरबड्स लॉन्च किया है। इन इयरबड्स को Basspods P481 नाम दिया गया है। ये इयरबड्स 60 घंटे का प्लेबैक टाइम देते हैं। आइये जानते हैं इन इयरबड्स में क्या खास फीचर्स मिलते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Sat, 10 Dec 2022 03:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। pTron ने भारत में नया ट्रू वायरलेस ईयरबड, Basspods P481 लॉन्च कर दिया है। इस में आपको 60 घंटे तक का प्लेबैक टाइम के साथ ENC की सुविधा दी जाएगी।इसके अलावा इन बड्स में IPX4 रेटिंग और 400mAh की बैटरी मिलती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
pTron Bassbods P481 के स्पेसिफिकेशंस
pTron Basspods P481 में इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं, जिसमें हर एक बड का वजन केवल 3.4 ग्राम है। इसमें आपको कॉम्पैक्ट और हल्का चार्जिंग केस मिलता है, जिसका वजन केवल 29.4 ग्राम है। डिजाइन की बात करें तो इसमें साटन फिनिश के साथ पसीने और पानी से सुरक्षा के लिए IPX4 रेटिंग भी मिलती है, जिससे आप इसे जिमिंग या वर्कआउट के समय इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- अगले साल लॉन्च होगी Samsung Galaxy S23 सीरीज, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, देखें क्या होगा खास
इसमें आपको टच कंट्रोल मिलता है, जो ईयरबड्स में से कॉल का जवाब देने/कट करने, संगीत चलाने/रोकने और गाने को आगे या पीछे जाने में मदद करता है। इस इयरबड्स में 10mm डायनेमिक ड्राइवर हैं, जो डीप बास, क्लियर वोकल्स और बेहतर ट्रेबल आउटपुट देने का वादा करते हैं।