Move to Jagran APP

PUBG Mobile New Moon मैप, लेवल 4 आर्मर समेत कई फीचर्स हुए टीज, जानें क्या है खास

PUBG ने अपने 27a अपडेट के पैच नोट में न्यू मून मैप लेवल 4 आर्मर समेत कई फीचर्स के बारे में बताया है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Thu, 04 Apr 2019 12:59 PM (IST)
Hero Image
PUBG Mobile New Moon मैप, लेवल 4 आर्मर समेत कई फीचर्स हुए टीज, जानें क्या है खास
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। PUBG ने न्यू मून मैप, लेवल 4 आर्मर समेत कई फीचर्स को टीज किया है। गेम डेवलपर्स ने इसके बारे में जानकारी पोस्ट की है। PUBG ने अपने 27a अपडेट के पैच नोट में न्यू मून मैप, लेवल 4 आर्मर समेत कई फीचर्स के बारे में बताया है। इसके अलावा डेवलपर्स ने प्लेयर्स को गेमप्ले एक्सपीरियंस के बारे में एक वार्निंग भी दी है। डेवलपर्स के वार्निंग के मुताबिक, इस नए पैच के अपडेट के बाद आपका गेमप्ले एक्सपीरियंस नाटकीय तौर पर बदल सकता है। आइए, जानते हैं इन नए फीचर्स के बारे में

न्यू मून मैप- द मून

इस नए मैप में प्लेयर्स को मूनलाइड वेदर सेटिंग्स मिलेंगे। डेवलपर्स ने जारी किए गए पैच नोट में बताया कि हमने इस मोड के लिए काफी मेहनत की है जो फैन को काफी देर तक इंगेज रखेगा। कई घंटे काम करने के बाद हम इस फुल मून मोड को प्लेयर्स के लिए लाने में कामयाब हो रहे हैं। आइए, जानते हैं इस मैप के मुख्य फीचर्स के बारे में

  • यह PUBG का अब तक का सबसे बड़ा मैप है जिसका क्षेत्रफल 3,476 वर्ग किलोमीटर है।
  • इसमें नया Zero G फीचर दिया गया है।
  • मून मैप में गिरने के बाद भी प्लेयर्स को फॉल डैमेज नहीं होगा।
  • मून मैप में जंप हाइट और ड्यूरेशन 10 गुना तक बढ़ कर मिलेगा।
  • प्लेयर्स इस मैप में अपने फूट-प्रिंट छोड़ेंगे।
  • इस मैप में प्लेयर्स को कोई वेदर साइकिल नहीं मिलेगा। प्लेयर्स को एक साइड में अंधेरा मिलेगा।
  • इसमे प्लेयर्स को मून मैप के लिए स्पेशल व्हीकल मून रोवर मिलेगा।
  • मून रोवर्स इस मैप में खेलने वाले प्लेयर्स के लिए सर्वाइवल का एक जरिया रहेगा।

टेक के नए वीडियोज देखने के लिए Jagran HiTech चैनल को सब्सक्राइब करें।

नए कंटेंट

इस अपडेट के बाद प्लेयर्स को रिवेंज बम मिलेगा जो कि सभी मैप में काम करेगा। इसके अलावा प्लेयर्स बम के फटने से पहले प्री-रिकार्डेड मैसेज भी भेज सकेंगे। इसमें विकेंडी एक्सक्लूसिव वीपन स्क्वीर्ट गन मिलेगा। इसके साथ ही प्लेयर्स को लेवल 4 हेममेट भी मिलेगा जो कि बुलेट को पूरी तरह से रोक सकता है। इसके अलावा गेम प्ले में भी बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही यूजर इंटरफेस में भी नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

PUBG खेलने के शौकीन आप में कई लोग होंगे, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि PUBG से जुड़ी एसेसरीज ई-कॉमर्स पोर्टल अमेजन पर उपलब्ध कराई जाती हैं। अगर आप PUBG के शौकीन हैं तो अमेजन पर जाकर इन्हें खरीद सकते हैं। 

Click here to Buy on Amazon

यह भी पढ़ें:

Samsung का पहला 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy S10 5G कल होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Nokia X71 पंच-होल डिस्प्ले और 48MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy A30 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स