Move to Jagran APP

बजट Smartphone भी आधे घंटे में होगा फुल चार्ज, Qualcomm ने पेश किया पावरफुल परफॉर्मेंस वाला नया चिपसेट

Qualcomm announces Snapdragon 4 Gen 2 For Budget Segment Smartphone सेमीकंडक्टर क्रिएटर कंपनी क्वालकम ने बजट स्मार्टफोन के लिए Snapdragon 4 Gen 2 पेश किया है। इस चिपसेट को रेडमी और वीवो के अपकमिंग डिवाइस में देखा जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि चिपसेट के साथ बजट स्मार्टफोन को भी 15 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज किया जा सकेगा।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 27 Jun 2023 09:15 AM (IST)
Hero Image
Qualcomm announces Snapdragon 4 Gen 2 For Budget Segment Smartphone
नई दिल्ली, टेक डेस्क। सेमीकंडक्टर क्रिएटर कंपनी क्वालकम ने अपने लेटेस्ट चिपसेट को लेकर एलान किया है। कंपनी ने नया चिपसेट Snapdragon 4 Gen 2  बजट स्मार्टफोन के लिए पेश किया है। क्वालकम के चिपसेट को 5G कनेक्टिविटी के साथ लाया गया है। इस आर्टिकल में Snapdragon 4 Gen 2 की खूबियों को बता रहे हैं-

क्वालकम का दावा है कि नए चिपसेट को फास्ट सीपीयू स्पीड और बेहतरीन कैमरा कैपेबिलिटी के साथ लाया गया है। इस चिपसेट के फास्ट सीपीयू स्पीड की मदद से यूजर स्मार्टफोन को लगभग सारा दिन आराम से बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकता है।

चिपसेट के साथ कितनी देर में होगा फोन चार्ज?

चिपसेट Kryo CPU के साथ 2.2GHz तक की पीक क्लोक स्पीड के साथ आता है। बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो इस सीपीयू के साथ बैटरी 10 प्रतिशत बेहतर काम करती है। इसके अलावा इस चिपसेट में Qualcomm Quick Charge 4+ टेक्नोलॉजी की मदद से फोन को जल्दी चार्ज करने में भी मदद मिलती है।

कंपनी का चिपसेट को लेकर दावा है कि इस चिपसेट के साथ बजट सेगमेंट में आने वाले फोन को भी 15 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। यह चिपसेट वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है।

चिपसेट की कैमरा क्वालिटी और डिस्प्ले कैसा है?

क्वालकम नए चिपसेट को स्मूद यूजर एक्सपीरियंस के लिए FHD+ display और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ पेश करता है।

कैमरा सपोर्ट की बात करें तो नया चिपसेट मल्टी कैमरा टेम्पोरल फिल्टरिंग ( Multi Camera Temporal Filtering) टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस टेक्नोलॉजी के साथ कैमरा रिकॉर्डिंग कम नॉइस के साथ के साथ की जा सकती है। इसके अलावा चिपसेट फास्टर ऑटोफॉकस और एआई कैमरा सुधारों के साथ लाया गया है।

किन स्मार्टफोन में पेश किया जाएगा नया चिपसेट

कंपनी ने जानकारी दी है कि नए चिपसेट के साथ रेडमी और वीवो स्मार्टफोन लाए जा सकते हैं। Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट वाले डिवाइस को लेकर इसी साल एलान किया जा सकता है।