Move to Jagran APP

Qualcomm मिड और प्रीमियम रेंज फोन्स के लिए लाया Snapdragon 665, 730 और 730G मोबाइल प्रोसेसर्स

Qualcomm ने मिड से लेकर प्रीमियम रेंज के स्मार्टफोन्स के लिए 3 नए मोबाइल प्रोसेसर पेश किए हैं। ये तीन नए प्रोसेसर - स्नैपड्रैगन 665 730 और 730G हैं।

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Wed, 10 Apr 2019 07:45 PM (IST)
Hero Image
Qualcomm मिड और प्रीमियम रेंज फोन्स के लिए लाया Snapdragon 665, 730 और 730G मोबाइल प्रोसेसर्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Qualcomm ने मिड से लेकर प्रीमियम रेंज के स्मार्टफोन्स के लिए 3 नए मोबाइल प्रोसेसर पेश किए हैं। ये तीन नए प्रोसेसर - स्नैपड्रैगन 665, 730 और 730G हैं। तीनों प्रोसेसर में पॉवर, फीचर्स, AI के नए अनुभव, गेमिंग और कैमरा ऑफर किया गया है। हालांकि, अभी मार्किट में ऐसी कोई डिवाइस मौजूद नहीं है जिसमें इन प्रोसेसर्स का इस्तेमाल किया गया हो लेकिन 2019 के मध्य तक इन प्रोसेसर्स के डिवाइसेज में आने की उम्मीद की जा सकती है।

स्नैपड्रैगन 665 मोबाइल प्रोसेसर : स्नैपड्रैगन 665 मोबाइल प्लेटफार्म, क्वालकॉम का थर्ड जनरेशन AI इंजन, Hexagon 686 DSP सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है की स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन 660 की तुलना में 2X तेज AI ऑफर करेगा। स्नैपड्रैगन 665 मोबाइल प्लेटफार्म 11nm मेन्युफेक्चरिंग प्रोसेस पर बना है।

इसमें कैमरा कैपबिलिटी को भी बेहतर किया गया है। इसमें क्वालकॉम स्पेक्ट्रा 165 ISP है बेहतर सीन रिकग्निशन और HDR जैसे ऑटो एडजस्टमेंट ऑफर करता है। यह एडवांस कैमरा फीचर्स जैसे की- ट्रिपल कैमरा सपोर्ट, 5X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट, हाइब्रिड ऑटोफोकस को बेहतर करता है। इसी के साथ इससे 48MP तक सुपर-रिजोल्यूशन पिक्चर्स ली जा सकती हैं। यह तेज और वायरलेस इंटरनेट के लिए SoC X12 LTE मॉडम भी ऑफर करता है।

क्वालकॉम के अनुसार, स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मोबाइल गेमिंग को अलग की लेवल पर लेकर जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें Adreno 610 GPU दिया गया है। इसका मतलब यह है की PUBG Mobile और Asphalt 9 जैसे गेम्स इस प्रोसेसर के साथ अच्छा काम करेंगे।

स्नैपड्रैगन 730 मोबाइल प्रोसेसर: इस प्रोसेसर में हाई लेवल परफॉरमेंस देखने को मिलेगी। इस प्रोसेसर को लाने के पीछे मिड से प्रीमियम रेंज के स्मार्टफोन्स में हाई-परफॉरमेंस लाना था। 8nm मेन्युफेक्चरिंग प्रोसेस के साथ स्नैपड्रैगन 730 मोबाइल प्रोसेसर बेहतर गेमिंग, AI, कैमरा परफॉरमेंस लेकर आएगा।

चिपसेट क्वालकॉम Kryo 470 CPU और Adreno 618 GPU के साथ आता है। इसके अन्य फीचर्स में स्नैपड्रैगन X15 मॉडम सम्मिलित है। इससे 800Mbps तक की डाउनलिंक स्पीड और वाई-फाई 6 सपोर्ट मिलता है। इसमें क्वालकॉम ऑडियो टेक्नोलॉजीज जैसे की aptX और Aqstic सपोर्ट भी सम्मिलित है।

कैमरा डिपार्टमेंट में, इसमें क्वालकॉम स्पेक्ट्रा 350 ISP है। इससे बेहतर पिक्चर्स और वीडियो ली जा सकेंगी। इससे 4K HDR वीडियोज पोर्ट्रेट मोड में ली जा सकेंगी। इसी के साथ इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप, अल्ट्रा-वाईड, पोर्ट्रेट और टेलीफोटो लेंसेज का भी सपोर्ट मौजूद है।

स्नैपड्रैगन 730G मोबाइल प्रोसेसर: तीसरा मोबाइल प्रोसेसर प्रीमियम मिड रेंज स्मार्टफोन्स पर बेहतर गेमिंग परफॉरमेंस के लिए डिजाइन किया गया है। यह चिपसेट कुछ स्नैपड्रैगन इलाइट गेमिंग फीचर्स भी लेकर आएगा। इसमें 15 प्रतिशत तक फास्ट ग्राफिक्स रेंडरिंग, Adreno 618 GPU, पहली बार HDR गेमिंग, 35 प्रतिशत CPU परफॉरमेंस में जम्प और 25 प्रतिशत फास्ट ग्राफिक रेंडरिंग ऑफर किया गया है। बाकि फीचर्स स्नैपड्रैगन 730 जैसे ही रहेंगे।

यह भी पढ़ें:

Tata Sky का करते हैं इस्तेमाल तो इन प्लान्स की जानकारी आएगी आपके बेहद काम

Redmi Note 7 बनाम Galaxy A20: जानें ₹ 12000 में कौन है किससे बेहतर

IPL 2019: BSNL के पेश किए नए प्लान्स, स्कोर क्रिकेट अलर्ट समेत मिलेगी फ्री कॉलर ट्यून