Qualcomm ने पेश किया सबसे तगड़ा फ्लैगशिप चिपसेट, चेक करें Snapdragon 8s Gen 3 की एडवांस खूबियां
जैसा कि कंपनी पहले ही जानकारी दे चुकी थी 18 मार्च को क्वालकम ने अपने लेटेस्ट चिपसेट को पेश कर दिया है। नया चिपसेट Snapdragon 8s Gen 3 कई एडवांस फीचर्स सपोर्ट के साथ लाया गया है। क्वालकम के इस चिपसेट को पावरफुल ऑन- डिवाइस जनरेटिव एआई फीचर्स सपोर्ट के साथ लाया गया है। चिपसेट ऑलवेज सेंसिंग आईएसपी हाइपररियलिस्टिक मोबाइल गेमिंग सपोर्ट के साथ आता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चिपसेट मेकर कंपनी क्वालकम ने अपने सबसे एडवांस फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 को पेश कर दिया है।
जैसा कि पहले से तय था, कंपनी ने नए चिपसेट को तय ताखीख पर पेश किया है। यह चिपसेट 8 Gen 3 के सेम आर्टिटेक्चर के साथ ही लाया गया है।हालांकि, नया चिपसेट इस बार अलग क्लॉक स्पीड के साथ लाया गया है।
जनरेटिव एआई फीचर्स सपोर्ट के साथ आया चिपसेट
क्वालकम के इस चिपसेट को पावरफुल ऑन- डिवाइस जनरेटिव एआई फीचर्स सपोर्ट के साथ लाया गया है।
इसके अलावा, चिपसेट ऑलवेज सेंसिंग आईएसपी, हाइपररियलिस्टिक मोबाइल गेमिंग, ब्रेकथ्रू कनेक्टिविटी और लोस लेस हाई डेफिनेशन साउंड की खूबियों से लैस है।कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, क्वालकम का फ्लैगशिप चिपसेट पॉपुलर लार्ज लैंग्वेज मॉडल(LLM) जैसे कि Baichuan-7B, Llama 2, Gemini Nano सपोर्ट के साथ आता है।
ये भी पढ़ेंः Qualcomm ने अपने फ्लैगशिप Snapdragon चिप को लेकर किया एलान, इस दिन होने जा रहा पेश
Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 (SM8635) स्पेसिफिकेशन
- 4nm TSMC प्रोसेस टेक्नोलॉजी
- नया चिपसेट 36MP तक ट्रिपल कैमरा, 64+36MP डुअल कैमरा, 108MP तक ZSL के साथ सिंगल कैमरा, 200MP तक सिंगल कैमरा और Qualcomm Spectra इमेज सेंसर प्रोसेसर से लैस है।
- चिपसेट ऑन डिवाइस डिस्प्ले सपोर्ट 144 Hz पर 4K at 60 Hz / QHD+, मैक्सिमम एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट 8K तक @ 30 Hz, 1080 तक @ 240 Hz और 240 Hz to 1 Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। चिपसेट HDR10, HDR10+, HDR vivid, Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है।
- चिपसेट LP-DDR5x मेमोरी और 4200 MHz तक, 24GB मेमोरी डेन्सिटी सपोर्ट के साथ आता है।
- चिपसेट ब्लूटुथ ऑडियो के लिए Snapdragon Sound Technology और Qualcomm aptX Voice सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, चिपसेट aptX Lossless, aptX Adaptive, LE audio, NFC सपोर्ट के साथ आता है।