Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Qualcomm ने अपने फ्लैगशिप Snapdragon चिप को लेकर किया एलान, इस दिन होने जा रहा पेश

सेमीकंडक्टर और वायरलेस टेक्नोलॉजी क्रिएटर कंपनी क्वालकम अपने यूजर्स के लिए फ्लैगशिप चिपसेट को लाने जा रही है। कंपनी ने अपने अपकमिंग चिपसेट को लेकर एलान किया है। कंपनी ने नए चिपसेट को लाए जाने की तारीख को लेकर एलान किया है। नया चिपसेट 18 मार्च को लाया जा रहा है। कंपनी का यह लॉन्च इवेंट इस तारीख को चीन में होगा।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 11 Mar 2024 12:15 PM (IST)
Hero Image
Qualcomm ने किया अपने फ्लैगशिप Snapdragon चिप को लेकर एलान

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सेमीकंडक्टर, सॉफ्टवेयर और वायरलेस टेक्नोलॉजी क्रिएटर क्वालकम अपने यूजर्स के लिए नए स्नैपड्रैगन चिपसेट को लाने जा रहा है।

कंपनी ने अपने फ्लैगशिप चिपसेट को लेकर एलान किया है। नया चिपसेट 18 मार्च को लाया जा रहा है। कंपनी का यह लॉन्च इवेंट तय तारीख को चीन में होने जा रहा है।

जल्द आ रहा क्वालकम का नया चिपसेट

क्वालकम का नया चिपसेट Snapdragon 8s Gen 3 (SM8635) हो सकता है। यह चिपसेट 8 Gen 3 चिपसेट जैसे सिमिलर आर्टिटेक्चर पर बेस्ड हो सकता है। इस चिपसेट में Cortex-X4 core भी शामिल होगा।

कंपनी का यह चिपसेट 1 x 3.01GHz Cortex-X4 + 4 x 2.61GHz Cortex-A720 + 3x 1.84GHz Cortex-A520 सीपीयू से पैक्ड होगा। यह चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 से अलग Adreno 735 GPU के साथ लाया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः टेलीकॉम कंपनियों और Qualcomm मिलकर बना रहे हैं 5 स्मार्टफोन, बहुत कम कीमत में होगी एंट्री

Snapdragon 7+ Gen 3 भी हो सकता है पेश

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो कंपनी इस अपकमिंग इवेंट में Snapdragon 7+ Gen 3 (SM7675) को भी पेश कर सकती है।

यह चिपसेट भी एक जैसे आर्टिटेक्चर के साथ लाया जा सकता है। हालांकि, इस चिपसेट को अलग क्लॉक स्पीड 1 x 2.9GHz Cortex-X4 + 4 x 2.61GHz Cortex-A720 + 3x 1.9GHz Cortex-A520 सीपीयू और Adreno 732 जीपीयू के साथ लाया जा सकता है।

किन फोन में मिलेगा नया प्रोसेसर (संभावित)

माना जा रहा है कि रेडमी, वनप्लस और वीवो के स्मार्टफोन में नया प्रोसेसर मिल सकता है। इन कंपनियों के स्मार्टफोन में इन डिवाइस का नाम शामिल हो सकता है-

  • Realme GT Neo6 series (Snapdragon 8s Gen 3 या Snapdragon 7+ Gen 3)
  • Redmi Note 13 Turbo (Snapdragon 8s Gen 3)
  • Xiaomi Civi 4 (Snapdragon 8s Gen 3)
  • OnePlus Ace 3V (Snapdragon 7+ Gen 3)
  • Vivo Pad 3 (Snapdragon 8s Gen 3)
  • iQOO Neo 9 series के नए फोन (Snapdragon 8s Gen 3)

बता दें, कंपनी की ओर से अभी नए प्रोसेसर से लैस फोन की जानकारी नहीं दी गई है। नया अपडेट 18 मार्च के बाद जारी हो सकता है।