आसान होगी यात्रा! एक ही जगह मिलेंगी रेलवे की सभी सर्विस, Super App लॉन्च करने की तैयारी
भारतीय रेलवे एक ऐसा ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जिस पर टिकट बुक करने प्लेटफॉर्म पास खरीदने और ट्रेन शेड्यूल की निगरानी रखने जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी। अभी कोई भी ऐसा ऐप नहीं है जो रेलवे से जुड़ी सभी सर्विस एक जगह देता हो। इस मोबाइल ऐप को साल के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे यात्रियों को मिलने वाली सर्विसों को बेहतर बनाने के मकसद से नया ऐप लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। IRCTC इस साल के अंत तक ‘super app’ मोबाइल ऐप को लॉन्च करने की तैयारी में है। रेलवे इस ऐप पर ट्रेन बुकिंग और ट्रैकिंग समेत कई सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा। यह ऐप टिकट बुक करने, प्लेटफॉर्म पास खरीदने और ट्रेन शेड्यूल की निगरानी करने में मददगार साबित होगा।
नया ऐप लॉन्च करेगा रेलवे
इस ऐप को IRCTC और CRIS मिलकर तैयार कर रहे हैं। CRIS द्वारा विकसित किया जा रहा नया एप्लिकेशन IRCTC की मौजूदा प्रणालियों के साथ मिलकर काम करेगा। यह ट्रेन टिकट खरीदने वाले यात्रियों के बीच इंटरफेस के रूप में काम करना जारी रखेगा। इससे यात्रियों को टिकट बुक करते वक्त ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। सुपर ऐप और आईआरसीटीसी के बीच फिलहाल इंटीग्रेशन का काम चल रहा है।
अलग-अलग मिलती हैं सर्विस
वर्तमान समय में यात्रियों को ट्रेन सर्विस लेने के लिए अलग-अलग ऐप और वेबसाइट्स की मदद लेनी पड़ती है। कई सारे ऐप और वेबसाइट हैं, जो अलग-अलग सर्विस देते हैं। इनमें टिकट बुकिंग के लिए IRCTC रेल कनेक्ट और फूड ट्रैकिंग के लिए IRCTC eCatering जैसे ऐप शामिल हैं, लेकिन नया ऐप आ जाने के बाद सारी सर्विस एक ही जगह मिल जाएंगी।
बुनियादी ढांचे में हो रहा सुधार
IRCTC Rail Connect ऐप टिकट बुकिंग के लिए सबसे लोकप्रिय है। इसके 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं। यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला रेल ऐप भी है। एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय रेलवे आईआरसीटीसी सुपर ऐप के जरिये कमाई करने के विकल्प भी तलाश रहा है। रेलवे का मकसद इस ऐप के जरिये यात्रियों को सभी सर्विस एक ही प्लेटफॉर्म पर देना है। इसके लिए रेलवे अपने तकनीकी बुनियादी ढांचे में सुधार कर रहा है।एडवांस रिजर्वेशन के नियमों में बदलाव
हाल ही में रेलवे ने एडवांस रिजर्वेशन के नियमों में बदलाव किया है। नए नियम के मुताबिक, अब यात्री सिर्फ 60 दिन पहले ही टिकट बुक करवा सकते हैं। जबकि इससे पहले यह अवधि 120 दिन थी। जिसे रेलवे ने घटाकर अब कम कर दिया है। रेलवे ने कहा कि इससे धोखाधड़ी कम होगी। नए नियम 1 नवंबर से लागू हुए हैं। इससे पहले बुक किए गए ट्रेन टिकटों पर यह नियम लागू नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें- Tatkal Ticket: दीपावली-छठ पर फौरन बुक होगा तत्काल टिकट, बस आजमाएं ये खास ट्रिक