Move to Jagran APP

Realme 11 Pro 5G vs Realme 11 Pro+ 5G दिखने में एक जैसे, लेकिन एक-दूसरे से कितने अलग हैं ये स्मार्टफोन

Realme 11 Pro 5G vs Realme 11 Pro plus 5G रियलमी ने Realme 11 Pro 5G सीरीज को भारत में हाल ही में लॉन्च किया है। इस सीरीज के दोनों डिवाइस के अंतर को इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करेंगे। (फोटो- फ्लिपकार्ट)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 12 Jun 2023 10:00 AM (IST)
Hero Image
Realme 11 Pro 5G vs Realme 11 Pro+ 5G Price Camera Battery And More
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रियलमी ने हाल ही में भारतीय यूजर्स के लिए Realme 11 Pro 5G सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G को लॉन्च किया है।

दोनों ही स्मार्टफोन को 30 हजार रुपये से कम कीमत पर पेश किया है। हालांकि, बहुत से यूजर्स के जेहन में इन दोनों फोन के अंतर को लेकर सवाल आ रहा है। इस आर्टिकल में आपके लिए इन दोनों ही नए स्मार्टफोन के अंतर को जानने की कोशिश कर रहे हैं-

Realme 11 Pro 5G vs Realme 11 Pro+ 5G स्टोरेज वेरिएंट

कंपनी ने Realme 11 Pro 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है। Realme 11 Pro 5G का बेस स्टोरेज वेरिएंट 8GB+128GB दूसरा स्टोरेज वेरिएंट 8GB+256GB और टॉप स्टोरेज वेरिएंट 12GB+256GB स्टोरेज के साथ आता है।

वहीं Realme 11 Pro+ 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है। Realme 11 Pro+ 5G का बेस स्टोरेज वेरिएंट 8GB+256GB और टॉप स्टोरेज वेरिएंट 12GB+256GB स्टोरेज के साथ आता है।

Realme 11 Pro 5G vs Realme 11 Pro+ 5G कीमत

Realme 11 Pro 5G का बेस वेरिएंट 23999, दूसरा वेरिएंट 24999 और टॉप वेरिएंट 27,999 रुपये पर पेश किया गया है।

वहीं Realme 11 Pro+ 5G का बेस वेरिएंट 27,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 27,999 रुपये पर पेश किया गया है।

Realme 11 Pro 5G vs Realme 11 Pro+ 5G पहली सेल

Realme 11 Pro 5G की पहली सेल 16 जून 12 बजे फ्लिपकार्ट पर हो रही है। वहीं Realme 11 Pro+ 5G की पहली सेल एक दिन पहले ही 15 जून दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर हो रही है।

Realme 11 Pro 5G vs Realme 11 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशन

Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G को सेम डिस्प्ले और स्क्रीन स्फेसिफिकेशन के साथ लाया गया है। दोनों स्मार्टफोन में यूजर को 6.7 का एमोलेज डिस्प्ले मिलेगा। डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाए गए हैं।

कैमरा डिपोर्टमेंट की बात करें तो Realme 11 Pro 5G डुअल कैमरा यूनिट के साथ लाया गया है। फोन में 100-megapixel प्राइमरी सेंसर और 2-megapixel सेकंडरी सेंसर मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 16-megapixel कैमरा मिलता है।

वहीं Realme 11 Pro+ 5G की बात करें तो यह ट्रिपल कैमरा यूनिट के साथ लाया गया है। फोन में 200-megapixel प्राइमरी सेंसर, 8-megapixel और 2-megapixel मैक्रो सेंसर के साथ मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 32-megapixel कैमरा मिलता है।

दोनों ही डिवाइस MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ लाए गए हैं। दोनों ही डिवाइस में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।Realme 11 Pro+ में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जबकि Realme 11 Pro 5G में 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।