200MP कैमरा वाले Realme 11 Pro Plus 5G की आज से सेल शुरू, बैंक ऑफर्स के साथ मिल रही 2,000 रुपये की छूट
Realme 11 Pro 5G Sale रियलमी 11 प्रो+ 5जी की पहली बिक्री आज यानी 15 जून से realme.com Flipkart.com और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू हो गई है। खरीदारों को बैंक ऑफर्स के साथ 2000 रुपये की छूट या एक्सचेंज पर 2000 रुपये तक की छूट मिलेगी। (फोटो-जागरण)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Thu, 15 Jun 2023 01:42 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। रियलमी ने हाल ही में भारत में रियलमी 11 सीरीज के फोन - रियलमी 11 प्रो 5जी और रियलमी 11 प्रो+ 5जी की घोषणा की थी। कंपनी ने Realme 11 Pro+ 5G की सेल तारीख की घोषणा कर दी है। फीचर्स की बात करें तो हैंडसेट में 200MP का प्राइमरी सेंसर, MediaTek Dimesity 7050 चिपसेट और SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। आइए आपको सेल के बारे में डिटेल से बताते हैं।
Realme 11 Pro+ 5G की सेल डिटेल
रियलमी 11 प्रो+ 5जी की पहली बिक्री 15 जून को दोपहर से realme.com, Flipkart.com और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी। खरीदारों को बैंक ऑफर्स के साथ 2,000 रुपये की छूट या एक्सचेंज पर 2,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।कंपनी यूजर्स को रियलमी 11 प्रो+ (8जीबी+256जीबी) पर 6 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी दे रही है और रियलमी 11 प्रो+ (12जीबी+256जीबी) पर फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर 12 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी दे रही है।
The day we've been waiting for is finally here!
The sale of the #realme11ProPlus5G, starting at 25,999* goes live today. Get your hands on the breathtaking design today. #200MPzoomToTheNextLevel@Flipkart
Know more: https://t.co/uyl4sFlwcF pic.twitter.com/ozE9Q3dOoy
— realme (@realmeIndia) June 15, 2023
Realme 11 Pro+ 5G की स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी 11 प्रो+ 5जी में 6.7 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस है जिसे माली-जी68 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। यह 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह बॉक्स से बाहर Android 13-आधारित Realme UI 4.0 कस्टम स्किन पर चलता है।Realme 11 Pro+ 5G के फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए, रीयलमे 11 प्रो + पीछे 200 एमपी प्राइमेरी कैमरा के साथ आता है, साथ में 8 एमपी अल्ट्रावाइड लेंस और 2 एमपी मैक्रो लेंस होता है। इसमें 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। यह 5,000 एमएएच की बैटरी से लैस है और 100W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। बता दें, Realme India के प्रमुख माधव शेठ ने 5 साल की सेवा के बाद आधिकारिक तौर पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।