Realme 11 Pro series भारत में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार, लॉन्चिंग डेट से उठा पर्दा
Realme 11 Pro series Launching In India रियलमी ने हाल ही में अपनी नई सीरीज Realme 11 Pro series को पेश किया था। इस सीरीज में दो नए स्मार्टफोन की एंट्री अब भारत में होने जा रही है। (फोटो- रियलमी)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 31 May 2023 01:23 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रियलमी ने अपने यूजर्स को Realme 11 Pro series का तोहफा देने की पूरी तैयारी कर ली है। अगर आप भी कंपनी की Realme 11 Pro series का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो ये नया अपडेट आपका दिल खुश कर सकता है।
कंपनी का 200 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन की भारत में एंट्री होने जा रही है। जी हां, कंपनी ने Realme 11 Pro series की लॉन्चिंग डेट की जानकारी दे दी है।
भारत में कब लॉन्च हो रही है Realme 11 Pro series
भारतीय यूजर्स के लिए Realme 11 Pro series को अगले हफ्ते ही लॉन्च किया जा रहा है। रियलमी की नई सीरीज भारत में 8 जून को लॉन्च की जा रही है।🚨Attention #realmeFans🚨
Presenting the perfect blend of luxury and next-level design! Experience the power of #realme11ProSeries5G with @iamsrk on 8th June, 12 noon.
Are you ready for #TheNextLeap? #200MPzoomToTheNextLevel
Know more: https://t.co/YhMCBKPGSZ pic.twitter.com/fOahGt7itK
— realme (@realmeIndia) May 31, 2023
बता दें, नई सीरीज में कंपनी अपने यूजर्स के लिए दो नए स्मार्टफोन Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को पेश करेगी। रियलमी के नए स्मार्टफोन का लॉन्चिंग इवेंट कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। यह इवेंट दोपहर 12 बजे (8 जून 2023) लाइव होगा।
किन खूबियों के साथ लाए जा रहे हैं नए स्मार्टफोन
Realme 11 Pro series की खूबियों की बात करें तो नए स्मार्टफोन 6.7 इंच के फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लाए जा रहे हैं। नई सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 20,000-लेवल ऑटो ब्राइटनेस एडजस्टमेंट फीचर को पेश किया जा रहा है। रियलमी के नए स्मार्टफोन एआई बैकलाइट एडजस्टमेंट टेक्नोलॉजी के साथ लाए जा रहे हैं।MediaTek Dimensity 7050 के साथ आने वाले दोनों ही डिवाइस 12जीबी तक की रैम के साथ पेयर किए गए हैं। दोनों स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। Realme 11 Pro+ को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ पेश किया जाएगा, जबकिRealme 11 Pro में यूजर को67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर किया जा रहा है।