realme 11x 5G vs realme 11 5G: दिखने में एक जैसे, लेकिन इन फीचर्स के साथ एक-दूसरे से अलग हैं नए Smartphone
realme 11x 5G vs realme 11 5G इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रियलमी ने भारतीय ग्राहकों के लिए आज दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। दोनों ही नए स्मार्टफोन दिखने में एक जैसे हैं। हालांकि कंपनी ने realme 11x 5G औ realme 11 5G को अलग-अलग कीमत पर खूबियों के साथ पेश किया है। realme 11 5G को Dimensity 6100+ 5G चिपसेट के साथ लाया गया है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 23 Aug 2023 02:23 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। रियलमी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए realme 11x 5G और realme 11 5G को लॉन्च किया है। रियलमी के दोनों स्मार्टफोन देखने में एक जैसे हैं, लेकिन फीचर्स को लेकर एक-दूसरे से काफी अलगल हैं। इस आर्टिकल में दोनों स्मार्टफोन के बीच अंतर को समझने की कोशिश कर रहे हैं-
प्रोसेसर
realme 11 5G को Dimensity 6100+ 5G चिपसेट के साथ लाया गया है। realme 11x 5G स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 6100+ 5G चिपसेट के साथ लाया गया है।
मेमोरी और स्टोरेज
रियलमी ने realme 11 5G में 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। फोन 6GB/8GB रैम ऑप्शन के साथ आता है। realme 11 5G को 8GB+8GB डायनैमिक रैम के साथ लाया गया है।वहीं दूसरी ओर realme 11x 5G स्मार्टफोन 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। फोन 6GB/8GB रैम ऑप्शन के साथ आता है। realme 11 5G को 8GB+8GB डायनैमिक रैम के साथ लाया गया है।
डिस्प्ले
realme 11 5G को 6.72 इंच के डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है। realme 11x 5G स्मार्टफोन को भीा 6.72 इंच के डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है।