Move to Jagran APP

Realme 12+ 5G को ऑफिशियली किया गया टीज, पावरफुल प्रोसेसर के साथ होगी एंट्री

Realme इंडिया के द्वारा आधिकारिक X हैंडल पर इसका एक टीजर वीडियो साझा किया गया है। इसके साथ ,OneMorePlus की टैगलाइन भी दी गई है। इसके साथ ही संकेत दिया गया है कि इस फोन को मिड रेंज में पेश किया जाएगा। कंपनी की माइक्रोसाइट पर सामने आए टीजर वीडियो से पता चलता है कि इसके बैक पैनल पर लैदर फिनिश दिया जाएगा।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 16 Feb 2024 06:30 PM (IST)
Hero Image
Realme 12+ 5G को ऑफिशियली टीज किया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme 12 Plus 5G को हाल ही में ऑफिशियली टीज किया गया है। इस अपकमिंग फोन के लिए कंपनी की डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है। 12 सीरीज की हाल ही में मेलेशिया में लॉन्च डेट कन्फर्म की गई है। इस अपकमिंग फोन में क्या स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकते हैं। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

Realme 12+ 5G हुआ टीज

रियलमी इंडिया के द्वारा आधिकारिक X हैंडल पर इसका एक टीजर वीडियो साझा किया गया है। इसके साथ #OneMorePlus की टैगलाइन भी दी गई है। इसके साथ ही संकेत दिया गया है कि इस फोन को मिड रेंज में पेश किया जाएगा। कंपनी की माइक्रोसाइट पर सामने आए टीजर वीडियो से पता चलता है इसके बैक पैनल पर लैदर फिनिश दिया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन (संभावित)

  • Realme 12+ में 6.67 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। ये 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।
  • इसमें परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट देखने को मिलेगा। इसे 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
  • फोन में RealmeUI 5 आधारित एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम प्रदान किया जाएगा।
  • इसमें 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
  • फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP+2MP के दो अन्य सेंसर दिए जाएंगे।
  • वहीं, सेल्फी के लिए इसमें रियलमी 16 मेगापिक्सल का सेंसर ऑफर कर सकती है।
रियलमी की इस सीरीज को लॉन्च से पहले BIS सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है। जहां स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है।

ये भी पढ़ें- 5000mAh बैटरी, 32MP सेल्फी कैमरा और 256GB स्टोरेज वाला फोन हुआ लॉन्च, कीमत मात्र इतनी