Move to Jagran APP

Realme 12 Pro और 12 Pro+ की कैमरा डिटेल आई सामने, जानिए कब लॉन्च होगी सीरीज

कंपनी के द्वारा कहा गया है कि रियलमी 12 Pro+ में Sony IMX890 सेंसर प्रदान किया जाएगा। इसमें व्यापक रूप से फ्लैगशिप और सब-फ्लैगशिप फोन पर उपयोग किया गया है। Realme 12 Pro में बिल्कुल नया Sony IMX882 कैमरा सेंसर मिलने की बात कही गई है। बता दें यह IMX882 सेंसर LYT-600 सेंसर के समान है यह फोन पहले से ही चाइनीज बाजार में उपलब्ध है।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghPublished: Fri, 26 Jan 2024 03:00 PM (IST)Updated: Fri, 26 Jan 2024 03:00 PM (IST)
Realme 12 Pro और 12 Pro+ कैमरा डिटेल कन्फर्म हो गई है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme इन दिनों एक नई सीरीज पर काम कर रही है। कंपनी आगामी 29 जनवरी को Realme 12 Pro सीरीज के अनावरण की आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर चुकी है। लॉन्च से पहले कई जगह इसके स्पेक्स की जानकारी भी आ चुकी है।

वहीं हाल ही में ब्रांड के द्वारा अपकमिंग स्मार्टफोन्स के कैमरा सेंसर्स के बारे में जानकारी दी गई है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

Realme 12 Pro, 12 Pro+ कैमरा डिटेल कन्फर्म

कंपनी के द्वारा कहा गया है कि रियलमी 12 Pro+ में Sony IMX890 सेंसर प्रदान किया जाएगा। इसमें व्यापक रूप से फ्लैगशिप और सब-फ्लैगशिप फोन पर उपयोग किया गया है। Realme 12 Pro में बिल्कुल नया Sony IMX882 कैमरा सेंसर मिलने की बात कही गई है। बता दें यह IMX882 सेंसर LYT-600 सेंसर के समान है, यह फोन पहले से ही चाइनीज बाजार में उपलब्ध है।

जारी किए पोस्टर से से पता चलता है कि 12 Pro+ के रियर कैमरा सेटअप में 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64-मेगापिक्सल OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा प्रदान किया जाएगा। वहीं 12 प्रो में 32-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा होने की उम्मीद है। दोनों डिवाइसों में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस होने की भी बात कही गई है।

प्रोसेसर और अन्य स्पेक्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme 12 Pro और 12 Pro+ में क्रमशः 16 मेगापिक्सल और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होने की संभावना है। जहां प्रो वेरिएंट में परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट हो सकता है वहीं प्रो+ में स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 एसओसी होगा।

सीरीज 6.7-इंच AMOLED FHD+ 120Hz डिस्प्ले, 12GB तक रैम, 256GB तक स्टोरेज और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकती है। फिलहाल Realme 12 Pro सीरीज की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें- Vlogging करने वालों के लिए बेस्ट हैं ये Smartphone, कमाल की मिलती है कैमरा क्वालिटी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.