Realme 12 Pro 5G Series: लग्जरी वॉच डिजाइन वाला Smartphone आज होगा लॉन्च, ऐसी होंगी खूबियां
रियलमी आज अपने ग्राहकों के लिए डुअल फ्लैगशिप कैमरा वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Realme 12 Pro 5G Series को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में कंपनी दो नए स्मार्टफोन Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro 5G Pro लॉन्च कर रही है। Realme 12 Pro 5G Series आज यानी 29 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी आज अपने ग्राहकों के लिए डुअल फ्लैगशिप कैमरा वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Realme 12 Pro 5G Series को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में कंपनी दो नए स्मार्टफोन Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro 5G Pro लॉन्च कर रही है।
कब लॉन्च होंगे फोन
Realme 12 Pro 5G Series को आज यानी 29 जनवरी, 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा रहा है। लॉन्चिंग के दिन ही ग्राहक इस फोन की खरीदारी अर्ली एक्सेस सेल के साथ कर सकेंगे।हालांकि, लॉन्चिंग के बाद अर्ली एक्सेस सेल में खरीदारी का मौका केवल 4 घंटों के लिए ही मिलेगा। ग्राहकों के लिए यह सेल आज ही शाम 6 बजे से शुरू होकर 10 बजे तक चलेगी।
Realme 12 Pro 5G Series किन खूबियों के साथ आएगी
Realme 12 Pro 5G Series के लिए तैयार हुए लैंडिंग पेज पर फोन के डुअल फ्लैगशिप कैमरा के साथ आने की जानकारी मिली है।
इस सीरीज के फोन को SONY IMX890 OIS कैमरा के साथ लाया जा रहा है। इसके अलावा, फोन में दूसरा कैमरा Periscop Potrait कैमरा होगा। Realme 12 Pro Plus 5G फोन को Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ लाया जा रहा है।सिनेमैटिक पोर्ट्रेट पिक्चर के लिए SONY IMX890 OIS कैमरा इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं, सुपर जूम के लिए पेरिस्कोप कैमरा काम आएगा। कंपनी का दावा है कि पेरिस्कोप कैमरा के साथ किसी इमेज को 120x सुपर जूम किया जा सकता है।ये भी पढ़ेंः चैटिंग, कॉलिंग ही नहीं Shopping का भी App WhatsApp; ऐसे करें ऑनलाइन खरीदारीMark your presence at the marvelous launch of the #realme12ProPlus5G and #realme12Pro5G tomorrow at 12 Noon.🤩
Join here: https://t.co/HFicPjKfWz
#BeAPortraitMaster pic.twitter.com/RymF3pcGSi
— realme (@realmeIndia) January 28, 2024