Realme 12 Pro series की लॉन्चिंग डेट से हटा पर्दा, भारतीय मार्केट में इस दिन हो रही है फोन की एंट्री
रियलमी अपने यूजर्स के लिए Realme 12 Pro series 5G को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा बनी हुई है। इसी कड़ी में कंपनी ने Realme 12 Pro series 5G की लॉन्चिंग डेट से पर्दा हटा दिया है। कंपनी अपनी अपकमिंग सीरीज Realme 12 Pro series 5G को इसी महीने लॉन्च करने जा रही है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी अपने यूजर्स के लिए Realme 12 Pro series 5G को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा बनी हुई है।
इसी कड़ी में कंपनी ने Realme 12 Pro series 5G की लॉन्चिंग डेट से पर्दा हटा दिया है। कंपनी अपनी अपकमिंग सीरीज Realme 12 Pro series 5G को इसी महीने लॉन्च करने जा रही है।
Realme 12 Pro series 5G जनवरी में हो रही है लॉन्च
Realme 12 Pro series 5G को लेकर लॉन्च की जानकारी मिली है। कंपनी की ओर से ऑफिशियल जानकारियां सामने आई हैं। Realme 12 Pro series 5G को 29 जनवरी को लॉन्च किया जा रहा है।इस सीरीज की लॉन्चिंग डेट को लेकर रियलमी ने एक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर के साथ कंपनी ने लॉन्च इवेंट की डेट की जानकारी देते हुए Realme 12 Pro+ फोन को दिखाया है।
Get ready to #BeAPortraitMaster! 📸✨
Join us on 29th Jan at 12 Noon, as we introduce the blockbuster master #realme12ProSeries5G. #StayTuned
Know more: https://t.co/dwerY9j0Po pic.twitter.com/6yMo6mDvq3
— realme (@realmeIndia) January 15, 2024
कंपनी ने इंडियन वेबसाइट पर एक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर के साथ फोन की लॉन्चिंग भारतीय मार्केट के लिए भी इसी दिन होने की जानकारी मिली है।
ये भी पढ़ेंः 5000mAh बैटरी वाले इन बजट Smartphone पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 5500 रुपये से भी कम है शुरुआती दाम
Realme 12 Pro+ को कंपनी पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ लाने जा रही है। लॉन्चिंग डेट की जानकारी के बाद Realme 12 Pro लाइनअप को लेकर नए अपडेट्स सामने आएंगे। बता दें की ये सीरीज पिछले साल लॉन्च हुई Realme 11 Pro सीरीज का सक्सेसर है।